Bajaj Instant Personal Loan @1104/Lakh* EMI -कैसे ले जाने

पर्सनल लोन जो की एक तरीके का unsecured अनसिक्योर्ड लोन की केटेगरी मैं आता हैं । उसको हम अपने कई निजी कामों के लिए ले सकते है जैसे कि- मेडिकल ट्रीटमेंट , घर को रेनोवेट यानि छोटे मोटे बदलाव लाने के लिए , ट्रैवेलिंग यानि यात्रा के लिए , वेडिंग यानि शादी के कार्यों के लिए और इसी तरह पर्सनल लाइफ मैं होने वाले तमाम खर्चों के लिए । Bajaj instant personal loan. के साथ ये सब संभव है , Bajaj instant personal loan से आप 25 लाख तक का लोन ले सकते है वो भी तुरंत कम से कम डाक्यूमेंट्स (Documents) के साथ ।
Table of Contents
पर्सनल लोन क्या है | Personal Loan Kya Hai
किसी भी व्यक्ति द्वारा अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लिया गया लोन पर्सनल लोन की श्रेणी में आता है इस लोन में व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार किसी बैंक या वित्तिय संस्थान द्वारा ऋण लेता है बह पर्सनल लोन कहलाता है। पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन के अंर्तगत आता है जिसमें आपको सिक्योर्टी के तौर पर Bajaj Finserv में कुछ भी गिरवी नहीं रखना पड़ता है।
इस लोन को आप अपने शौंक पूरे करने, या घर की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए या किसी समस्या की घड़ी में भी आप पर्सनल लोन ले सकते है ।बजाज फिनसर्व salaried सैलरीड प्रोफेशसल्स के लिए उपलब्ध है इंडिया में ,जो कि सही ब्याज दर और बिना कोई भी छुपे अलग से लगने वाले शुल्क के आपको लोन दिया जाता है ।
अनसिक्योर्ड लोन (Unsecured Loan)
चलिये हम आपको अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन से संबधित जानकारी भी आपको देते है क्या है अनसिक्योर्ड लोन। अनसिक्योर्ड लोन वह लोन है जिसमें आपको कुछ गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है न ही ग्राहक से किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं ली जाती है यह लोन ग्राहक द्वारा लोन की वापसी की क्षमता को देखकर दिया जाता है।यह लोन Bajaj Finserv यह देखती है कि ऋण कर्ता द्वारा बैंक में लेन देन का हिसाब कैसा है और उसके द्वारा लिए जा रहे लोन को वह समय पर दे सकता है कि नहीं या ऋण कर्ता किसी सरकारी संस्था में काम करता हो इस प्रकार बैंक अनसिक्योर्ड लोन देने से पहले ग्राहक द्वारा उसकी पिछली इतिहास को देख कर उसे लोन देती है।
Bajaj Finserv Se Personal Loan Kaise le

- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को फील करिये अपनी पूरी जानकारी एम्प्लॉइमन्ट और फाइनेंसियल से सम्बंधित जानकारी फॉर्म मैं ध्यान से डालें
- लोन की राशि और किस तरह रीपेमेंट यानि भुक्तान करने की अवधि को चुनिए ताकि आपको तुरंत इंस्टेंट लोन अप्रूवल मिल सके
- बजाज फिनसर्व के कर्मचारी यानि रिप्रेज़ेंटेटिव्ज़ अपके फोर्म को चेक करके आपसे कांटेक्ट करेंगे और जो जो डॉक्यूमेंट जमा करने को कहे उनको जमा करें
- सब कुछ ठीक होने पर आपको 24 घंटे के अंदर अंदर आपके द्वारा अप्लाई किया गया पर्सनल लोन इंस्टैंटली अप्प्रोवे हो जायेगा
How to Apply For Bajaj Finserv Personal Loan? बजाज फिंसर्व पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
online apply करने के लिए निचे दिए गए स्टेप follow करें :
- Bajaj Finserv की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- Bajaj Finserv के एप्प में जाकर लोन के आप्शन में, पर्सनल लोन का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको apply now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- apply now के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा | इस फॉर्म में आपको अपना नाम , सिटी और मोबाइल नंबर दर्ज करना है और उसके बाद Get OTP पर क्लिक करना होगा |
- मोबाइल पर एक OTP आएगा वो दर्ज करें और submit पर क्लिक करें |
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको salaried person और self employed दोनों में से किसी एक option को select करना है और submit पर क्लिक करना है |
- फॉर्म में और अन्य जानकारी दर्ज करें इसी प्रकार |
- इस पूरी प्रक्रिया के बाद application credit मेनेजर के पास अप्रूवल के लिये भेज दिया जायेगा |
- Credit मेनेजर आपके फॉर्म का सत्यापन करके , आपका credit score चेक करेगा | अगर आप इस लोन के लिए पात्र पाए जाते है तो आपका loan approval कर दिया जायेगा |
- Loan approval करने के बाद बजाज फिनसर्व की और से आपके पास एक कॉल आएगा | वो आपसे कुछ जानकारी लेंगे जो की आपको ध्यान से देनी होगी और आपको अपने लोन को मेंटेन रखने के लिए यूजर नाम और पासवर्ड देंगे जिनकी मदद से आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है |
- लोन अप्रूवल हो जाने के बाद 24 घंटो में आपके account में लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाती है |
Who Can Apply For BAJAJ Finserv Personal Loan
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए कुछ शर्ते हैं जो होना ज़रूरी हैं ।
- आपकी उम्र 20 से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए
- आप भारतीय नागरिक हो
- आप किसी मल्टी नेशनल कंपनी मैं , प्राइवेट कंपनी या पब्लिक लिमिटेड कंपनी मैं काम करते हों
- आपका सिबिल{(Credit Information Bureau (India)] कम से काम स्कोर मैं 750 होना चाहिए
- मिनिमम सैलरी Rs25,000 (अलग-अलग शहरों के हिसाब से मिनिमम सैलरी अलग-अलग देखी जाएगी )
Documents For BAJAJ Finserv Personal Loan
बजाज फिनसर्व से लोन लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे
- केवाईसी डॉक्यूमेंट
- एम्प्लोयी आईडी
- पिछले दो महीने की सैलरी स्लिप
- सैलरीड बैंक अकाउंट की पिछले तीन महीने की स्टेटमेंट
बजाज फिनसर्व के लाभ | Finserv Personal Loan Benefits
बजाज फिनसर्व से होने वाले लाभ जो कि निचे दिए गए हैं ।
45%* तक भुगतान करें कम ईएमआई | Pay Upto 45% * Lower EMIs
अपने खर्चो को आसानी से बैलेंस कर सकते हैं फ्लेक्सी पर्सनल लोन जो की बजाज फिनसर्व हे देती है और आप अपना 45%* इन्सटॉलमेंट काम कर सकते हैं । तो कभी भी कितना भी अपने ज़रुरत के हिसाब से आप लोन ले सकते है बड़ी ही आसानी से ।
24 घंटे के भीतर बैंक में पैसा | Money in Bank within 24 hours*
बजाज फिनसर्व आपको इंस्टेंट लोन पास करके आपके बैंक के खाते मैं लोन की धनराशि 24 घंटों के अंदर अंदर भेज देती है ।
अधिक लोन राशी | High Loan Amount
आपको तुरंत 25 लाख तक की धनराशि इंस्टेंट पर्सनल लोन के रूप मैं आपके कहते मे दाल दिए जाते पर निर्भर करेगा आपके डाक्यूमेंट्स और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पर |
आसानी से लोन चुकाए | Flexible Repayment
आप आसानी से भुक्तान कर सकते हैं जिसकी सीमा 60 महीनो तक भी हो सकती है |
ऑनलाइन अप्लाई करे कमसे काम डॉक्यूमेंट से | Online Apply with minimum Document
कुछ ही क्लिक करके आप इंस्टेंट पर्सनल लोन प् सकते जिसमे आपको न भागदौड़ करनी है न ज़ादा डॉक्यूमेंट लगने हैं और तुरंत हे लोन पाएं |
कोई अलग से शुल्क नहीं | No Extra Charges
जो भी होगा सब जानकारी के अनुसार हे होगा कोई अलग से पैसे या चार्ज नहीं लगेगा |
मिंटो मैं लोन पास हो जाता है | Instant Approval In Minutes
अगर आप बजाज फिनसर्व द्वारा दिए गए क्रिएटेरिअ यानि की शर्तो पर खरे उतारते है और डाक्यूमेंट्स भी सही हुए तो आपको लोन मिनटों मैं भी पास हो जाता है ।
प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर | Pre-Approved Loan Offers
अगर अपने पहले कभी बजाज फिनसर्व से लोन लिया है तो बजाज फिनसर्व आपको कुछ ऑफर्स भी देगी साथ ही साथ आपको कम से कम समय लगेगा आपका अपना लोन पास होने मैं बस इसके लिए आपको अपनी बेसिक डिटेल देनी होंगी और वन टाइम पासवर्ड देना होगा और आपको ऑफर उपलब्ध हो जायेंगे |
बजाज इंस्टेंट पर्सनल लोन कहा कहा ज़रुरत | Bajaj Instant Personal Loan Needs
- मेडिकल इमरजेंसी – इमरजेंसी के दौरान हमको तुरंत मैं पैसो को ज़रुरत पढ़ती है जिसके लिए बजाज फिनसर्व आपकी मदद करता हैपर्सोनल लोन देने मैं |
- डेब्ट कंसोलिडेशन – कई डेब्ट्स को एक जगह सम्मिलित करके बजाज फिनसर्व की मदद से पेमेंट कर सकते हैं
- हायर एजुकेशन – उच्च स्तर की पढ़ाई के लिए बजाज फिनसर्व आपकी बहुत लाभदायक है | फीस हो , ट्रेवेल का खर्चा , हॉस्टल की फीस और कोर्स की फीस इतियादी सभी खर्चे बजाज फिनसर्व की मदद से आसानी से मैनेज कर सकते है |
- होम रेनोवेशन – घर को रिपेयर करवाना हो या कुछ भी बदलाव करने लिए बजाज फिनसर्व आपको इसके लिए भी लोन देती है |
- पुराणी गाड़ी को खरीदने के लिए -पुराणी सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए भी बजाज फिनसर्व आपको लोन बड़ी आसानी से आसान किस्तों पर देती है |
- शादी – शादियों का खर्चा जिसकी कोई सिमा नहीं होती उन खर्चो का बोझ बजाज फिनसर्व के ज़रिये आप काम कर सकते हैं|
- ट्रेवल – आप अपने ट्रेवल का पूरा खर्चा यानि टिकट , होटल बुकिंग और जो भी खर्चे आपके नेशनल और इंटरनेशनल खर्चे जो भी होते है वो सब आसानी से आप बजाज फिनसेरवे से मैनेज कर सकते है |
Related Article:
FAQ’s
Q:What are the Documents required For BAJAJ Finserv Personal Loan ? बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट
Ans:
Q: Eligibility Criteria for a personal loan? पर्सनल लोन के लिए पात्रता
Ans:
Q: Maximum Loan I Can Get? मुझे अधिकतम ऋण मिल सकता है?
Ans: 25 lakh
Q: How Much Time Will It Takes For Personal Loan Approval? पर्सनल लोन अप्रूवल में कितना समय लगेगा?
Ans: बजाज फाइनेंस तुरंत 5 मिनट मैं भी अप्रूवल दे देती है |