एथलीट भावना जाट की जीवनी | Bhawna Jat Biography in Hindi

हेलो दोस्तो आज हम जिनके बारे में बात करने जा रहे है आज की तारीख में वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है जी हां आज हम बात करने जा रहे हैं भारत में जन्में भारत के वीरांगना भावना जाट की।

भावना जाट भारत रेस वॉकर ( एथलीट ) हैं | एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार से भावना जाट ताल्लुक रखती हैं | उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से ये साबित कर दिया के बेटिया किसी से काम नहीं हैं बल्कि ज़ादा ही हुनर रखती हैं बस सही समय पर उनको साबित करने का मौका दिया जाये तो | भावना जाट ने 20 km पैदल चाल स्पर्धा की नई राष्ट्रिय चैंपियन बन कर अपनी काबिलियत दिखा चुकी हैं और अब अपने हुनर का जोहर दिखने के लिए भावना जाट जापान की राजधानी टोक्यो मैं आयोजित ओलंपिक्स 2020 मैं दिखाने के लिए वह तैयार हैं ।

bhawna jat biography hindi

एथलिट भावना जाट की जीवनी | Bhawna Jat Biography in Hindi

कहते हैं सब्र , संघर्ष और मेहनत इन तीनो से आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं और जिसमे लगन हो जज़्बा हो और एकाग्रचित हो कर टारगेट पर हे फोकस करे तो कोई भी व्यक्ति अपने जीवन मैं सफलता पा सकता सकता हैं , जैसे की भावना जाट | भावना जाट का भी सफर मुश्किलों से भरा रहा , उनके पिता जो के एक किसान हैं उनका बोहोत सहयोग मिला | पिता से ही नहीं बल्कि पुरे परिवार से उनको काफी सपोर्ट मिला |भावना जाट के गाओ मैं मैदान की स्तिथि ख़राब थी फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने स्टार से खूब मेहनत की |कहते हैं हर सफल इंसान के पीछे कई लोगो का हाथ होता हैं , हर सफल व्यक्ति की सफलता उसकी सफलता नहीं होती बल्कि उन सबकी की सफलता होती हैं जिन लोगो ने सफल बनाने मैं अपना अपना योगदान दिया होता है |

निजी जानकारी (Personal Information)

मूल नाम (Real Name) भावना जाट
उपनाम (Nick Name) भावना
पेशा (Profession) एथलीट ,धावक (Athlete)
जन्म तिथि (Date of Birth) 19 मार्च 1996
उम्र (2021 तक)25 वर्ष  (25 year)
जन्म स्थान (Birth Place)ग्राम- काबरा , राजस्थान
नागरिकता (Nationality)भारतीय (Indian)
गृह नगर ( Home Town)ग्राम- काबरा , राजस्थान , भारत
मौजूदा शहर (Current City)ग्राम- काबरा , राजस्थान , भारत
स्कूल (School)प्रारंभिक शिक्षा गाँव
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक ( Graduation )
सक्रिय वर्ष (Active Years)2016- वर्तमान
पुरुस्कार (Awards)2016- जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप ,रजत पदक
2019- अखिल भारतीय रेलवे प्रतियोगिता ,स्वर्ण पदक 
2020- राष्ट्रीय चैम्पियनशिप , स्वर्ण पदक  
परिवार ( Family)माता: नोसर देवी (Nosar Devi)
पिता: शंकरलाल जाट (Shankarlal Jat)
कोच (Coach) हीरालाल कुमावत , गुरमुख सिहाग
धर्म (Religion)जाट
पसंदीदा खाना (Favorite food)ज्ञात नहीं
पता (Address)ग्राम- काबरा , राजस्थान , भारत
रूचि ( Hobbies)ज्ञात नहीं
पसंदीदा खाना
(Favorite Food )
ज्ञात नहीं

                           

शारीरिक जानकारी (Physical Information)

  ऊँचाई (Height)1.62 मीटर (5 फीट 3 इंच)
आँखों का रंग ( Eye Colour)ब्राउन
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शारीरिक बनावटफिट

सोशल मीडिया की जानकारी (Social Media Information)

फेसबुकज्ञात नहीं
ट्विटर@bhawnajat
इंस्टाग्राम ज्ञात नहीं
विकिपीडियाज्ञात नहीं

एथलिट भावना जन्म स्थान और परिवार | Bhawna Jat Birth Place And Family

एथलीट रेस वॉकर भावना जाट का जन्म राजस्थान के काबरा गाओ मैं 1 मार्च 1996 मैं हुआ था | भावना जाट का जन्म एक गरीब किसान परिवार मैं हुआ ,उनके पिता शंकर लाल जाट खेती करते हैं और माँ नरसो देवी एक गृहिणी हैं | उनके इलावा उनके एक भाई और एक बहन भी है और आपको जानकर आश्चर्ये होगा के तीनो भाई बहनो को एथलीट बनने की रूचि थी |

कहते हैं परिवार मैं कोई एक संघर्ष करे to मतलब वो संघर्ष एक का नहीं पुरे परिवार का होता है जिसमे त्याग का बोहोत बड़ा रोले होता है |एथलीट बनने की ख्वाइश ने भावना जाट की पढ़ाई को भी दम तोडना पढ़ा साथ ही साथ उनके भाई को भी अपनी पढाई छोड़नी पड़ी और भावना को सपोर्ट करने के लिए नौकरी करनी पड़ी |

कुछ किस्से प्रेरणा देते हैं तो कुछ सबक तो चलिए जानते हैं और गहराई मैं भावना जाट स्कूल शिक्षक एक बार उन्हें ज़िला-स्तरीय प्रतियोगिता में ले गए जिसमे उनको भाग लेना था पर वहां जाकर मालूम हुआ के सारे खेल हो चुके हैं सिर्फ पैदल चाल स्पर्धा ही बचा था , इसीलिए भावना जाट ने पैदल चाल स्पर्धा मैं ही अपना करियर बनाने का सोचा और 2009 से हीरालाल कुमावत से शारीरिक शिक्षा लेना गंभीरता से शुरू किया |

हालाँकि प्रशिक्षण के लिए जो बेसिक सुविधाओं की ज़रुरत पढ़ती है उसकी बेहद कमी थी जैसे की स्कूल का मैदान अच्छा नहीं था जहा पर अभ्यास अच्छे से कर सके, इसीलिए मजबूरन भावना को अपने गांव के आस पास ही प्रैक्टिस करनी पढ़ती थी |

bhawna jat biography in Hindi

एथलिट भावना जाट करियर | Bhawna Jat Career

  • वर्ष 2010-2014 के दौरान भावना जाट ने स्कूल स्तरीय नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया |
  • वर्ष 2014 मैं भावना जाट ने कोच हरप्रीत के अंडर प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वर्ण पदक हासिल किया जो की भावना का पहला मैडल था |
  • वर्ष 2014-15 में जूनियर फेडरेशन जो की हैदराबाद स्थित है मैं सिल्वर मैडल हासिल किया |
  • वर्ष 2016 मैं आयोजित जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप जो की जयपुर मै आयोजित हुआ था ,उसमे 10 किलोमीटर की पैदल चाल मैं रजत पदक हासिल किया |
  • वर्ष 2019 मैं आयोजित अखिल भारतीय रेलवे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक hasil किया और ये कारनामा उन्होंने 1:36:17 के समय के साथ पूरा किया |
  • वर्ष 2020 मैं आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया और ये उपलब्धि उन्होंने मात्र 1 घंटा 31 मिनट मैं पूरा करके प्राप्त की |
  • करियर के तोर पर भावना जाट को भारतीय रेलवे मैं टीसी के पद पर नियुक्ति मिली जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्तिथि मैं थोड़ा सुधार आसका |

वर्ष 2020 मैं मिली उपलब्धि के कारन भावना जाट को जापान मैं आयोजित टोक्यो ओलिंपिक 2020 मैं भाग लेने का मौका मिला | उम्मीद और दुआ इस देश की बेटी के लिए सब करेंगे के वे अपने देश का और अपना नाम रोशन करके आएंगी |

आशा करते हैं एथलीट भावना जाट की जीवनी ( Bhawna Jat Biography in Hindi )आपको पसंद आई होगी और आपको पूरी जानकारी सरल तरीके से मिली होगी ! इसी तरह की जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट के साथ !

धन्यवाद

Loanofferideas.site

FAQ’s

Q- भावना जाट की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) क्या है

Ans- Graduation (BA)

Q- भावना जाट का जन्म स्थान क्या है ?(Birth Place)

Ans- ग्राम- काबरा , राजस्थान , भारत

Q- भावना जाट कौन है ?(Profession)

Ans- एथलीट ,रेस वॉकर

Q-भावना जाट की उम्र क्या है ?

Ans- 25 वर्ष

                              

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

15 Surprising Benefits And Hidden Facts Of PRAN Card Unveiling the Hidden Secrets of GDPR: 15 Surprising Facts You Never Knew MP Board 10th Result 2023 Www.bseh.org.in HBSE 10th Result 2023 तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जेनिफर मिस्ट्री फसी मुसीबत में जाने सबकुछ!
15 Surprising Benefits And Hidden Facts Of PRAN Card Unveiling the Hidden Secrets of GDPR: 15 Surprising Facts You Never Knew MP Board 10th Result 2023 Www.bseh.org.in HBSE 10th Result 2023 तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जेनिफर मिस्ट्री फसी मुसीबत में जाने सबकुछ!