Dhani App kya hai | Dhani App se Loan kaise le @15 lakh तक

Dhani App Kya Hai, Dhani App Se Personal Loan Kaise Le,Dhani app se loan kaose milta hai, Dhani app se laon kaise le, Dhani app क्या है,Dhani app se koan ke liye documents , Dhani app loan interest , Dhani Aap se paise kaise kamaye.

dhani app kya hai
Dhani App Kya hai

Dhani App kya hai?

Dhani  app एक जाना माना आसानी से लोन उपलब्ध करवाने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके ज़रिये घर बैठे ऑनलाइन ही आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

इंडिया में indiabulls dhani app ने 1999 में कदम रखा जिसके बाद से इस कंपनी ने अपने कदम कभी पीछे नहीं किये और लोगो का भरोसा बनाये रखा । इस कंपनी का मुख्य ऑफिस गुड़गाव , हरियाणा में स्तिथ है ।

समीर गेहलोत Dhani app के संस्थापक और चेयरमैन के रूप में आज की स्तिथि में इस कमपनी में मौजूद हैं । Dhani App का मुख्य काम ऑनलाइन लोन उपलब्ध करवाना है आसान तरीके से ।

Dhani App के ज़रिये आप लोन सीधे अपने बैंक के खाते में पा सकते हैं वो भी सिर्फ 2-4 मिनट में ही । धनी एप आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स लेकर आपके खाते में या धनी एप के वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाता है जिसको आप अपने ज़रुरत के अनुसार इस्तिमाल कर सकते हैं , और ये सब आप घर बैठे धनी एप की सहायता से आसानी से का सकते हैं ।

Indiabulls Dhani App आपको लोन देने में मदद करती है । इस एप से आप 1000 रुपए से लेकर 15 लाख तक का लोन मिल जाता है । सारा प्रोसेस ऑनलाइन होने के कारन लोन की राशि आपके बैंक खाते या एप के वॉलेट में कुछ ही मिनटों में ट्रांसफर हो जाती है ।


How Many Types Of Loan In Dhani App | Dhani App में कितने प्रकार के लोन हें।

Dhani App आपको कई प्रकार के लोन उपलब्ध करवाती है । Dhani App आपको लगभग 9 तरीके के लोन उपलब्ध करवाती है ।

  • कार लोन
  • बिज़नेस लोन
  • ट्रेवल लोन
  • पर्सनल लोन
  • होम रेनोवेशन लोन
  • 2 व्हीलर लोन
  • मेडिकल लोन
  • वेडिंग लोन
  • एजुकेशन लोन
Dhani App Kya hai | Dhani app se personal loan Kaise le
Dhani App kya hai

Dhani App par Instant Cash Loan Interest |Dhani Loan App कितना ब्याज लेता है ?

Dhani App आपको कम से कम दस्तावेज़ को लेकर मिनटों में ही आपके खाते में लोन की राशि पोहचा दी जाती है । जिसको आप अपने ज़रुरत के अनुसार स्तिमाल कर सकते है कहीं भी और कभी भी ।

Dhani App आपको बहुत ही नार्मल ब्याज पर यानि 12 % के ब्याज पर आपको आसानी से लोन उपलब्ध करवा दिया जाता है , जिसको आसानी से 1-4 साल की अवधि में चुकाने की अवधि मिल जाती है ।


Dhani loan app कितने दिनों के लिए लोन देता है ?

Dhani App आपको 1 साल से लेकर 4 साल तक का समय सीमा देती है लोन को चुकाने के लिए वो भी कम ब्याज दर पर ।


Steps To Download Dhani App | धनी एप डाउनलोड करने के स्टेप

Dhani App को डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा जिस पर जाकर आप आसानी से एप डाउनलोड करके मोबिले में इनस्टॉल कर सकते हैं जिसके बाद अगर आपका अकाउंट Dhani App में नहीं है तो आपको अपना अकाउंट Dhani App में बनाना होगा जिसके लिए आपको आगे इस आर्टिकल में बताया गया है | तो ध्यान से पढ़िए और फॉलो करिये

dhani app ke liye document

Dhani App ;- यहां से डाउनलोड करें


How To Make Account in Dhani App | धनी एप पर अकाउंट कैसे बनाएं?

  • एप को खोलिये और मोबाइल नंबर डालें , जिस पर ४ नंबर का पासवर्ड पूछा जायेगा वो डालें |
  • आगे आपसे डाक्यूमेंट्स के लिए आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस इतियादी दस्तावेज़ की यूनिक आईडी नंबर डालना होगा |
  • डाक्यूमेंट्स के बाद ओटीपी आएगा जिसको डालकर आगे बढ़े |
  • और ये लीजिये आपका अकाउंट भी बन गया अब आप लॉगिन करके किसी भी वक़्त कही से भी लोन केलिए आवेदन कर सकते हैं |

How to apply for Dhani App Loan? Dhani App Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

Dhani App से लोन लेने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि नीचे दिए गए है । इस एप कि सहायता से आप घर बैठे कुछ हे दस्तावेज़ों कि मदद से चाँद मिंटो में इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हो । नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से समझ कर जैसा बताया गया है वैसे हे फॉलो करें ।

  • सबसे पहले धनि एप को डाउनलोड करें |
  • डाउनलोड करने के बाद एप को खोले|
  • अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो पहले धनि एप में अकाउंट बनाये जिसके बारें में आपको ऊपर दिया गया है |
  • एप में आपको Instant Credit Line का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करे और Avail Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको कुछ जानकारी पढ़ने के लिए दी जाएगी जिसको ध्यान से आपको पढ़ना है |
  • अब आपको किस भरने के लिए ऑप्शन आएगा जिसमे  With Document Upload या Adhar Card का ऑप्शन आएगा |
    • नोट:- अगर आप आधार कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो विथ डाक्यूमेंट्स अपलोड वाले ऑप्शन से जल्दी लोन मिल जाता है |
  • आधार कार्ड वाला ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आधार कार्ड का नंबर डालें , फिर कैप्चा भरें जैसा दिख रहा हो उसके बाद ओटीपी जेनेरेट पर क्लिक करना है | इस सब के बाद से ओटीपी आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नंबर पर आएगा
  • ओटीपी वैल्यू और शेयर पिन डाले
  • सारी जानकारी सही से डालें जिसमे जीमेल , इनकम , पैन कार्ड वगैरह सब डालके टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके पर क्लिक करें |
  • स्टेप्स को आगे बढ़े और सेल्फी क्लिक करके अपलोड करें और एग्री एंड कॉन्टिनुए पर क्लिक करें |
  • अब आपको बैंक अकाउंट अकाउंट सेलेक्ट करना होगा |
    • सेलेक्ट बैंक
    • अकॉउंट नंबर डाले
    • आईएफएससी कोड डालें
  • सारी डिटेल भरने के बाद इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा |
  • अब payment डिटेल को padhey और एक्सेप्ट करें |
  • अब बैंक के द्वारा भेजे गए ओटीपी डालकर कन्फर्म करें
  • ट्रांसक्शन स्टेटस आने के बाद आगे बढे
  • किस अपग्रेड करने के लिए क्लिक करें |
  • और देखिये लोन अप्प्रोवे होने के लिए सब काम हो चूका है |
Dhani app kya hai | Dhani app se paye 3-minute mein loan
Dhani app kya hai | Dhani app se loan kaise le

Documents Required For Instant Cash Loan From Dhani App | Instant Cash Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

Dhani App में लगने वाले दस्तावेज़ नीचे दिए गए है । जो दस्तावेज़ नहीं हैं उनको लोन अप्लाई करने से पहले तैयार करलें जैसे की अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो उसको बना लें , आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं है तो लिंक करवाए ।

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी
  • पैन कार्ड

धनी एप से पैसे कैसे कमाए? 
(Dhani app se paise kaise kamaye)

Dhani App के ज़रिये लोन तो लिया हे जा सकता है बल्कि हम इस एप के ज़रिये पैसे भी कमा सकते है और ये काम हम रेफेरल के ज़रिये कर सकते है | हम अगर अपने मित्रों , जान पहचान वालों को इस एप की लिंक रेफेर करते हैं और वो लोग इसे ज्वाइन करते हैं , और जो भी ट्रांसक्शन्स वो लोग करेंगे वो सब का कुछ प्रतिष्ठित हमको मिलेगा | कुछ ऑफर्स जो आपको पैसे कमाने में आपकी मदद करेंगे जैसे की :-

Dhani One Freedom:- इसमें आप 300 रुपए तक की राशि कमा सकते है |

Dhani Health:- इसके ज़रिये आप 100 रुपए तक कमा लेते है |

 Dhani Pharmacy:- सफल डिलीवरी होने पर आपको 500 रुपए तक का लाभ मिलता है |

Free Cashback Card:- कैशबैक कार्ड एक्टिव हो जाने पर आपको तुरंत हे 100 रुपए मिलते है |

Dhani Super Saver:- इसके ज़रिये आप 200 रुपए तक की धनराशि कमा सकते है |


Conclusion-धनी एप क्या है पर्सनल लोन कैसे ले

Dhani app kya hai | dhani app se paise kaise kamaye
Dhani app kya hai | Dhani app se loan kaise le

Dhani App से कितनी आसानी से लोन वो भी जल्द से जल्द ये सब आप बड़ी ही आसानी से ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके लोन को अप्प्रोवे करवा सकते हैं | मित्रों Dhani App के ज़रिये लोन lene से पहले सरे डोकेमन्ट्स और ज़रूरी चीज़ो को जान कर ही लोन को अप्लाई करें |


Related Article:

SBI e-MUDRA Loan kaise le

e-RUPI kya hai


FAQ’s

Q: Dhani loan app कितने दिनों के लिए लोन देता है ?

Ans: Dhani App आपको 1 साल से लेकर 4 साल तक का समय सीमा देती है लोन को चुकाने के लिए वो भी कम ब्याज दर पर ।

Q: Dhani Loan App कितना ब्याज लेता है ?

Ans: Dhani App आपको बहुत ही नार्मल ब्याज पर यानि 12 % के ब्याज पर आपको आसानी से लोन उपलब्ध करवा दिया जाता है , जिसको आसानी से 1-4 साल की अवधि में चुकाने की अवधि मिल जाती है ।

Q:धनी कार्ड क्या है? 

Ans:Dhani Card अन्य कार्डों की तरह ऑनलाइन ट्रांसक्शन के काम आता है जिसके ज़रिये आप पैसे भी निकाल सकते है या पैमेंट भी कर सकते हैं |

Q:Dhani Loan Customer Care Number?

Ans:0124-6555-555 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

15 Surprising Benefits And Hidden Facts Of PRAN Card Unveiling the Hidden Secrets of GDPR: 15 Surprising Facts You Never Knew MP Board 10th Result 2023 Www.bseh.org.in HBSE 10th Result 2023 तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जेनिफर मिस्ट्री फसी मुसीबत में जाने सबकुछ!
15 Surprising Benefits And Hidden Facts Of PRAN Card Unveiling the Hidden Secrets of GDPR: 15 Surprising Facts You Never Knew MP Board 10th Result 2023 Www.bseh.org.in HBSE 10th Result 2023 तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जेनिफर मिस्ट्री फसी मुसीबत में जाने सबकुछ!