e-RUPI kya hai | e-RUPI kaise use kare
हेलो दोस्तो जैसा कि आपने सुना होगा कि हाल ही में हमारे देश के प्रधानमंत्री जी यानी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक ई-रुपी (e-RUPI) डिजिटल पेमेंट (भुगतान) solution launch किया गया है जिसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2 अगस्त को विडियों कानफ्रेंश (video conference) द्वारा इसका शुभारम्भ किया है। तो चलिये जानते है ई-रुपी(e-RUPI) से संबधित जानकारी के बारे में –

Table of Contents
क्या है ई- रूपी | What is e-RUPI?
ई-रूपी (e-RUPI) एक तरह का QR code या Sms की तर्ज पर बना एक e-voucher है जो कि लाभार्थी के मोबाईल में ये सेवा उपलब्ध होगी । ई-रूपी (e-RUPI) कैशलेश और कांटेक्ट लैश डिजिटल पेंमेंट सोल्यूसन (cashless and contactless digital payment solution ) है। यह एक तरीके का प्रीपेड ई-वाउचर ( prepaid e-voucher) है जिस से पेमेंट, बिना कोई परेशानी के कोई भी आम आदमी कर सकता है । लेकिन अभी प्रश्न ये उठता है कि आखिर “क्या है ई-रूपी वाउचर बनाने का मुख्य उद्देश्य “ , “ई- रूपी वाउचर का उपयोग कैसे करें “ , “ई-रुपी से होने वाले लाभ” , “क्या ये सेवा सिर्फ सरकार प्रदान कर सकती है” , “ई-रूपी वाउचर (e-RUPI voucher)सेवा की शुरुआत किस के द्वारा की गई” ।
ई-रूपी वाउचर (e-RUPI voucher)सेवा की शुरुआत किस के द्वारा की गई | e-RUPI digital payment started by whom?
ई-रूपी (e-RUPI) सेवा की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कानफ्रेंन्स (video conference) के माध्यम से लांच किया गया है जिसे केंद्रीय सरकार व ( NPCI-The national payments corporation of india) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने वित्तीय सेवा विभाग (Deparment of financial services) एंव स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग (Ministry of health and family welfare) एंव राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण(National health authority)के साथ मिलकर इस ई-वाउचर (e-voucher) को UPI platform के माध्यम लाभार्थियो को सेवा प्रदान करने हेतु शुरु किया है।
The launch of e-RUPI is in line with our efforts to make India a leader in Fintech and leverage technology to boost ‘Ease of Living.’ pic.twitter.com/NGsWfJepZX
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2021
क्या है ई-रूपी वाउचर बनाने का मुख्य उद्देश्य | Main motive of e-RUPI digital payment ?
ई-रूपी (e-RUPI) जो कि ई- वाउचर है एक तरह का, जो लाभार्थी को मोबाईल में या तो QR code की तरह या Sms की तरह भारत सरकार गरीबो को सीधा लाभ दिलाने के लिए ई-रूपी (e-RUPI) का एक माध्यम बनाया गया है जिससे चाहे टचस्क्रीन (touchscreen) वाला फोन हो या की-पेड (keypad buttons) वाला फोन हो उन सभी लोगो को लाभ प्राप्त हो सकें।
ई- रूपी वाउचर का उपयोग कैसे करें | How to use e-RUPI voucher ?
इस ई-रूपी वाउचर (e-RUPI voucher) का उपयोग कैसे किया जा सके इसको समझाने के लिए एक उदाहरण लेकर समझाते है। मान लीजिए सरकार कल को राशन फ्री में देता है , या जो कोविड-19 के हालात है उसमें कोई विशेष दवा, जिसको फ्री में लोगो तक बिना कोई भी बीच में पैसे खाने वाले बिचौलिये (mediator) के बिना मदद लिए सिर्फ QR code के माध्यम से या Sms के माध्यम से सरकार द्वारा लाभार्थी को सीधे तौर पर लाभ प्राप्त हो सकेगा और पैसे व सुविधाए ई-वाउचर (e-voucher) के माध्यम से सीधे लाभार्थी के मोबाईल में पहुँच जायेगे और इसमें कोई भी बीच में गरीबो को दिया गया पैसा नहीं खा सकेगा । इस तरह आप सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ उठा सकतें है।
ई-रुपी से होने वाले लाभ | Benefits of E-Rupi For Benefesheries
- संपर्क रहित (Contactless) – लाभार्थियों को इस ई-वाउचर (E-voucher) का प्रिंटआउट निकालकर कहीं जाने की जरुरत नहीं है।
- आसान मोचन (easy redemption) – यह प्रक्रिया दो चरणों के माध्यम से पूरी होती है।
- सुरक्षित (safe and secure)- इसमें लाभार्थी को अपनी व्यक्तिगत जानकारियां देने की आवश्यकता नहीं है । जिससे लाभार्थियों की व्यक्तिगत जानकारियां सुरक्षित रहती है।
- इंटरनेट व बैंक (No digitial or bank presence required )- लाभार्थियों को डिजिटल पेमेंट ऐप व बैंक एकाउंट की आवश्यकता नहीं है।

ई-रूपी (e-RUPI) के माध्यम से सिर्फ QR code व Sms के माध्यम से लाभार्थी न केवल सरकार द्वारा दिया गया फ्री राशन बल्कि दवाईयां , खाना , अनाज , चावल इत्यादि चीजों का लाभ सीधे तौर पर उठा सकता है इसके लिये सरकार बैंक द्वारा बैंक की सहायता से ई-वाउचर (e-voucher) के माध्यम से गरीब के मोबाइल में ई-वाउचर (e-voucher) भेज दिया जायेगा । जिसके माध्यम से लाभार्थी सीधे तौर पर वह ई-वाउचर (e-voucher) दुकान पर दिखाकर व QR code स्कैन के द्वारा फ्री में खाना, राशन व अन्य चीजें प्राप्त कर सकते है जैसे मेडिकल स्टोर पर जाकर QR code स्कैन द्वारा फ्री में दवा ले सकते है, इसी प्रकार अन्य सुविधाओं का लाभ लाभार्थी प्राप्त कर सकते है ।
क्या ये सेवा सिर्फ सरकार प्रदान कर सकती है | Does this service is provided by only Government?
जैसा कि हम जानते है कि सरकार द्वारा इस सेवा की शुरूआत की गई है और हमें यह सेवा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है पर सवाल ये उठता है कि “क्या ये सेवा सिर्फ सरकार ही दे सकती है?” या “क्या इन सेवाओं को कोई और भी प्रदान करा सकता है?”, जी हां जैसा कि विधित तौर पर जानकारी के अनुसार अटकले ये भी लगाई जा रही है कि प्राईवेट कम्पनींज भी यह सेवा गरीबों को प्रदान कर सकते है
जैसे कि मान लीजिये टाटा समूह के मालिक रतन टाटा जी चाहते है कि उनके द्वारा गरीबों को उनकी कम्पनी द्वारा चावल फ्री में उपलब्ध कराया जाये तो उनकी कम्पनी को बैंक के माध्यम से एक ई-वाउचर (e-voucher) लेना होगा जिसे बैंक द्वारा गरीबो के मोबाइल में सीधे तौर पर इस ई-वाउचर (e-voucher)(QR code or Sms ) को भेज दिया जायेगा। इस ई-वाउचर (e-voucher) के माध्यम से लाभार्थी किसी भी दुकान पर जाकर सीधे QR code स्कैन या Sms दिखाकर चावल प्राप्त कर सकतें है । जैसे कि अटकले लगाई जा रही है कि बहुत सी कम्पनींज सरकार की इस मुहीम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी तो देखते है कितने कम्पनींज इस मुहीम में सरकार का साथ देती है।
बैंक ई-रुपये के साथ रहते हैं
Sr. No. | Bank Name | Issuer | Acquirer | Acquiring App / Entity |
---|---|---|---|---|
1 | Axis Bank | ✔ | ✔ | Bharat Pe |
2 | Bank of Baroda | ✔ | ✔ | BHIM Baroda Merchant Pay |
3 | Canara Bank | ✔ | NA | |
4 | HDFC Bank | ✔ | ✔ | HDFC Business App |
5 | ICICI Bank | ✔ | ✔ | Bharat Pe & PineLabs |
6 | Indusind Bank | ✔ | NA | |
7 | Indian Bank | ✔ | NA | |
8 | Kotak Bank | ✔ | NA | |
9 | Punjab National Bank | ✔ | ✔ | PNB Merchant Pay |
10 | State Bank of India | ✔ | ✔ | YONO SBI Merchant |
11 | Union Bank of India | ✔ | NA |
FAQ’s
-
ई-रुपी व एस0एम0एस0 सर्विसेस एक दूसरे से जुड़ी हुई है ?
How are e-RUPI and SMS services interlinked or connected?जैसा कि आपने ऊपर दिये गये आर्टिकल में पढ़ा होगा कि ई-वाउचर एस0एम0एस0 के रूप उपलब्ध कराया जाएगा। जिस पर क्लिक करनें पर वाउचर प्राप्त हो जाएगा।
-
क्या ई-रुपी किसी तरह की एप्लीकेशन है?
Is e-RUPI any kind of application?ई-रुपी किसी प्रकार की कोई एप्लीकेशन नहीं है।
-
Q-क्या ई-रुपी भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है?
Does e-RUPI is organized by the government of India?हाँ,ई-रुपी भारत सरकार द्वारा संचालित है।
-
ई-रुपी की क्या आवश्यकता पड़ी जबकि हमारे पास paytm, phonepay, G-pay उपलब्ध है?
Why do we need e-RUPI digital currency when we have paytm, phonepay, G-pay which provide cashless payment transaction?जैसा कि आप जानते है कि पे-टी0एम0, फोन-पे0 द्वारा किये गये ट्रांजेक्शन अटक जाते है जोकि ई-रुपी में ऐसा कुछ होने की संभाव |
आशा करते हैं क्या है इ-रूपी आपको समझ आया होगा और आपको पूरी जानकारी सरल तरीके से मिली होगी ! इसी तरहकी जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट के साथ
Loanofferideas.site