Kreditbee Loan App से पर्सनल लोन कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें

मित्रों आप यहाँ हमारे पोस्ट को पढ़ने आये हें तो ज़रूर आपको लोन कि ज़रुरत महसूस हुई है इसमें कोई शक नहीं है और आपकी हर प्रश्न का उत्तर इस ब्लॉग में आपको ज़रूर मिलेगा और आप एक निश्चित तौर पर पक्का करके जायेंगे के आपको क्या करना है ।
दोस्तों जीवन में कई बार अचानक से इस तरह कि परिस्तिथि बन जाती है कि अचानक ही पैसो कि ज़रुरत पढ़ जाती है जैसे कि अचानक से मेडिकल इमरजेंसी हो , त्यौहार के लिए खरीदारी करनी हो , EMI या बिल भरना हो , खुद के लिए कुछ खरीदना हो , ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या ट्रैवेलिंग के लिए टिकट बुक करना हो इतियादी के लिए और उस वक़्त परिजन से मदद के लिए कहो या किसी मित्र से , कोई भी तुरंत मैं मदद करने के लिए कोई आगे नहीं आता ।
ऐसी स्तिथि से निकलने के लिए में आपको एक एप्लीकेशन और प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसको मैं खुद भी स्तिमाल करता हूँ और कई बार इसी तरह कि परिस्तिथि से निकलने में इस एप्लीकेशन ने मदद भी की । इस अप्प्लिकशन या प्लेटफार्म का नाम है KreditBee Loan App जो न सिर्फ इंस्टेंट पर्सनल लोन देता है बल्कि और भी कई विकल्प देता है लोन के लिए । KreditBee Loan App से आप instant personal loan ले सकते हें वो भी 1000 से लेकर 2 लाख तक ।
Table of Contents
Kreditbee Personal Loan
Short Term Loan | KreditBee Personal Loan for Salaried |
2-6 months | 3-15 months |
Up to ₹ 10,000 | Up to ₹ 2 Lakhs |
1.5% p.m.* | 1.02% p.m |
Kreditbee Loan App kya Hai? क्रेडिटबी लोन एप क्या है ?
KreditBee एक वो एप्लीकेशन प्लेटफार्म है जो कि सेल्फ एम्प्लॉयड और सेलरीएड प्रोफेशनल्स को इंस्टेंट पर्सनल लोन instant personal loan उपलब्ध करवाती है । KreditBee Loan App से पर्सनल लोन बड़ी ही आसान तरीके से पाया जा सकता है वो भी काम से काम समय में ।
1000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन आप बहुत ही आसानी से KreditBee एप ले सकते हें जिसके लिए आपको मात्र 15 मिनट में ही लोन पास हो जाता है अगर सब ठीक रहा तो । साथ ही साथ इसमें लगने वाले दस्तावेज़ यानि डाक्यूमेंट्स( documents ) भी कमसे काम लगते है ।
लोन लेने के लिए आपको बैंक कि तरह भाग दौड़ करने कि ज़रुरत भी नहीं पढ़ती है बस KreditBee के एप के ज़रिये ज़रूरी डाक्यूमेंट्स दीजिये कुछ फॉर्मलिटीज है उनको पूरा कीजिये और लो हो गया आपका लोन पास जो मात्र 15 मिनट में मई आपके अकाउंट में आजाता है देखते ही देखते ।
KreditBee एप पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाते जाते है , डिटेल से लेकर दस्तावेज़ों तक सब कुछ ऑनलाइन घर बैठे काम होता है जिसकी वजह से लोन को 15 मं से ज़ादा नहीं लगते पास होने में ।
KreditBee एप के ज़रिये अगर अपने कभी लोन नहीं लिया है या आपके पास क्रेडिट कार्ड भी नहीं है तो घबराने कि ज़रुरत नहीं है आपको तब भी लोन मिल सकेगा ये KreditBee एप सुनिश्चित करता है ।
KreditBee लोन एप आपके ज़रूरतों को समझते हुए उसी के अनुसार ही अलग अलग टिकट साइज यानि लोन कि राशि और EMI ke लिए आपकी सहूलियत के हिसाब से समय अवधि ये सब का ध्यान रखा जाता है ।
How Many Types Of Personal Loan In Kreditbee Loan App | Kreditbee App में कितने प्रकार के Personal लोन हें।
Kreditbee Loan App आपको तीन तरह के लोन उपलब्ध कराता है जिसका लाभ कोई भी ले सकता है अगर इनके द्वारा दिए गए शर्तों पर खरा उतरते होतो | तीनो लोन्स को निचे डिटेल में बताया गया हे|

Kreditbee App se Instant Personal Loan Kaun Le Sakta hai | Instant Personal Loan कौन- कौन ले सकता है – शर्ते
Documents For Kreditbee Personal Loan | Kreditbee Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- फोटो पहचान प्रमाण: पैन कार्ड
- स्थायी पता प्रमाण: आधार कार्ड / वोटर कार्ड / उपयोगिता बिल / ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट
- आपकी सेल्फी
- नवीनतम वेतन पर्ची (सैलरी स्लिप)
Kreditbee Personal Loan कितने दिनों के लिए लोन देता है ?
Kreditbee Personal Loan आप सभी को 62 दिनों से – 15 महीनों तक के लिए मिलते हैं और इस लोन पर लगने वाला ब्याज 0% से 29.95% होगा जिसमे आपको 1,000 से लेकर 2,00,000 रूपए तक का लोन मिलता है |
Kreditbee Personal Loan Apply Online कैसे करें
- सबसे पहले क्रेडिटबी लोन अप्प को google play store से डाउनलोड करें
- अपने फ़ोन नंबर से रजिस्टर करें
- इसके बाद अपनी कुछ बेसिक जानकारी डालें
- अब आपको अपने दस्तावजों को अपलोड करना होगा
- बस अब आप लोन पाने के लिए रेडी हैं
Related Article:
FAQ’s
Q: Kreditbee Personal Loan कितने दिनों के लिए लोन देता है ?
Ans: 62 दिनों से लेकर 15 महीनो तक
Q: Kreditbee Personal Loan (interest) ब्याज कितना लेता है?
Ans: ब्याज 0% से 29.95%
Q: Documents Required For Kreditbee Personal Loan | Kreditbee Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
Ans:
Q: Kredibee se Personal Loan कौन- कौन ले सकता है – शर्ते
Ans:
आप भारतीय नागरिक हों |
आपकी उम्र 21 साल से ज़ादा होनी चाहिए |
आपके पास कोई न कोई कमाई करने का साधन होना चाहिए ताकि क्रेडटबी से लिया हुए लोन को वापसी करने की गारंटी हो सके
Q: Flexi Personal Loan क्या है?
Ans:
Q: Kreditbee Customer Care Contact?
Ans: 080-44292200