नीरज चोपड़ा जीवनी | Neeraj Chopra Biography In Hindi

ताजा खबरानुसार आज दिनांक 07 अगस्त 2021 को नीरज चोपड़ा ने सुनहरे शब्दों में अपना नाम इतिहास के पन्नों में अमर कर दिया, आज उन्होंने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि उनमें वो काबिलियत है जो दुनिया में शायद किसी के पास नहीं उन्होंने आज जापान के टोक्यों मे चल रहे ओलम्पिक के फाइनल में पहुंचकर ही नहीं बल्कि भाला फेंक में गोल्ड मेंडल जीत कर अपने भारत देश को सम्मान प्राप्त कराया है । उन्होंने इस प्रतियोगिता में चेक गणराज्य के जे0 वाडलेजच जिन्होंने 86.67 मीटर भाला फेंका और वहीं भारत के वीर नीरज चोपड़ा द्वारा 87.58 मीटर भाला फेंक कर जे0 वाडलेजच को दूसरे नम्बर पर पहुंचा कर खुद को पहला स्थान प्राप्त कराया। इसी शानदार जीत के साथ नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में जूनियर कमीशन ऑफीसर के पद से नवाजा गया है।

हाल ही में जापान के टोक्यो शहर में चल रहे ओलम्पिक में हमारे भारत देश के 24 वर्षीय युवा नीरज चोपड़ा ने पूरे विश्व में हमारे भारत देश का नाम रोशन कर दिया। नीरज चोपड़ा ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक जोकि कोरोना के कारण 2021 में आयोजित हुए उसमें भारत का भाला फेंक वर्ग में 86.65 मीटर भाला फेंक कर भारत के नीरज चोपड़ा ने अपनी जगह फाइनल में बना ली है इसी के साथ नीरज चोपड़ा भारत के ऐसे पहले जेवलिन र्थो खिलाड़ी बन गये जिन्होंने ओलम्पिक में फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए है। जिसका फाइनल मुकाबला 7 अगस्त 2021 को समय शाम 04:30 होना तय हुआ है।

जेवलिन थ्रो यानि कि भाला फेंक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने पहले ही प्रर्दशन में 86.65 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर अपना स्थान फाइनल में अर्जित कर लिया है और वह एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने पहली बार भाला फेंक में भारत का नेतृत्व करते हुए अपना नाम फाइनल में दर्ज किया । उनके इस सराहनीय प्रर्दशन के लिए उन्हें आर्मी द्वारा आर्मी में भी शामिल किया गया है। भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवार्ड में 2018 के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी चुना गया तो चलिए उनके जीवन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तत्थों(जीवनी) को जानते है-

Neeraj Chopra Biography In Hindi

Table of Contents

नीरज चोपड़ा प्रारम्भिक जीवन | Neeraj chopra early life



भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का जन्म भारत देश के हरियाणा राज्य के पानीपत शहर में सन 1997 में 24 दिसंबर को हुआ था। नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार एंव इनकी माता का नाम सरोज देवी है। नीरज चोपड़ा कुल पांच भाई-बहन है जिनमें दो बहने और तीन भाई है जिनमे से सबसे बड़े नीरज चोपड़ा हैं। भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के पिता जी हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा में किसानी करते हैं, जबकि इनकी माताजी गृहणी है।    

निजी जानकारी (Personal Information)

मूल नाम (Real Name)नीरज चोपड़ा  (Neeraj chopda)
उपनाम (Nick Name) नीरज (Neeraj)
पेशा (Profession)भाला फेंक (Javelin throw)
जन्म तिथि (Date of Birth)24 दिसम्बर 1997 (24 December 1997)
उम्र (2021 तक)24 वर्ष  (24 year)
जन्म स्थान (Birth Place)ग्राम-खंडरा (पानीपत) हरियाणा
नागरिकता (Nationality)भारतीय (Indian)
गृह नगर ( Home Town)ग्राम-खंडरा (पानीपत) हरियाणा, भारत
मौजूदा शहर (Current City)ग्राम-खंडरा (पानीपत) हरियाणा, भारत
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)बी0 बी0 ए0 कॉलेज
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक (Graduation)
सक्रिय वर्ष (Active Years)2013- वर्तमान
पुरुस्कार (Awards)• 2012-राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
•2013-राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप रजत पदक
•2016-तीसरा विश्व जूनियर अवार्ड
•2016-एशियाई जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक
•2017-एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
•2018-एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण गौरव
•2018-अर्जुन पुरस्कार
परिवार ( Family)माता: सरोज देव (गृहणी)
पिता: सतीश कुमार (किसान)
कोच (Coach)उवे होन
धर्म (Religion)हिंदू
पसंदीदा खाना (Favorite food)ज्ञात नहीं
पता (Address)ग्राम-खंडरा (पानीपत) हरियाणा, भारत
रूचि ( Hobbies)यात्रा करना (Travelling)

शारीरिक जानकारी (Physical Information)

ऊँचाई (Height)1.77800 मीटर (5 फीट 10 इंच)
वजन (Weight)65 किलोग्राम (65 Kg)
आँखों का रंग ( Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शारीरिक बनावटफिट

वैवाहिक और आर्थिक जानकारी (Marital Status and Net Worth Information)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Girl Friend)ज्ञात नहीं
विवाद (Controversies)नहीं
Salary (approx) ज्ञात नहीं
Net Worth5 मिलियन डॉलर अनुमानित (5 million dollor approx )

सोशल मीडिया की जानकारी (Social Media Information)

फेसबुकनीरज चोपड़ा (जेवलिन खिलाड़ी)
ट्विटरनीरज चोपड़ा (जेवलिन खिलाड़ी)
इंस्टाग्रामनीरज चोपड़ा (जेवलिन खिलाड़ी)
विकिपीडियानीरज चोपड़ा (जेवलिन खिलाड़ी)

नीरज चोपड़ा का पेशा (Neeraj chopra career)

भारत के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हरीयाणा के पानीपत से प्रारंभ की। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज चोपड़ा नें बी0बी0ए0 कालेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है। भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा नें अपने प्रारंभिक खेल की शुरूआत मात्र 12 की आयु से शुरु कर दी थी। उसके पश्चात् उन्होंने पीछे मुड़कर फिर नहीं देखा और बढ़ते समय के अनुसार अपने नाम एक के बाद एक कई अवार्ड हासिल कर लिए।

नीरज चोपड़ा के नाम रिकार्ड | Neeraj chopra ke naam record

नीरज चोपड़ा ने अब तक कई रिकार्ड अपने नाम किये है जिसके बारे में नीचे विस्तृत रूप से बताया गया है।

  • अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप जो कि लखनऊ में आयोजित हुए थे उसमें नीरज चोपड़ा नें 68.46 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेंडल प्राप्त कर देश का नाम ऊपर किया।
  • वर्ष 2013 में आयोजित नेशनल यूथ चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा द्वारा बेहतरीन प्रर्दशन देखने को मिला व उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया और आईएएएफ  वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी अपनी पोजिशन को बनाया।
  • इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप 2015 में नीरज चोपड़ा नें जेवलिन थ्रों में 81.04 मीटर थ्रों फेंककर एज ग्रुप का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
  • वर्ष 2016 में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में पहले ही रांउड में ही जेवलिन थ्रो में 82.23 मीटर भाला फेंककर इन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया ।
  • जूनियर विश्व चैंपियनसिप जो कि वर्ष 2016 में आयोजित हुए थी उसमें भी नीरज चोपड़ा द्वारा बेहतरीन प्रर्दशन देखने को मिला व नीरज चोपड़ा नें उस चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में 86.48 मीटर भाला फेंककर फिर से एक नया रिकार्ड अपने नाम कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
  • कॉमनवेल्थ खेल जोकि वर्ष 2018 में गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) में आयोजित हुए थे उसमें नीरज चोपड़ा द्वारा 86.47 मीटर भाले फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया जिस खेल में नीरज चोपड़ा द्वारा एक अदभुत प्रर्दशन देखने को मिला तथा भारत के इस धुरंधर खिलाड़ी नें एक बार पूरे विश्व को दिखा दिया के उनके अंदर अपार प्रतिभा है जो कि ऐसे कई रिकार्ड आने वाले वर्षों में अपने नाम करते रहेंगे।
  • इण्डोनेशिया की राजधानी, जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स 2018 में नीरज चोपड़ा नें 88.06 मीटर भाला फेंक कर एक बार फिर गोल्ट मेडल अपने नाम दर्ज किया


नीरज चोपड़ा एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके साथ-साथ एक ही वर्ष में कॉमनवेल्थ गेम और एशियन गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके पहले साल 1958 में भारत के उड़न सिक्ख के नाम से जाने वाले मिल्खा सिंह द्वारा यह रिकॉर्ड बनाया गया था।

अब तक की प्राप्त जानकारी अनुसार नीरज चोपड़ा विश्व स्तर पर चौथे नंबर के सर्वश्रेष्ठ जेवलिन थ्रों के खिलाड़ी है।

Related Biography

रवि दहिया (Ravi Dahiya)

बजरंग पुनिया (Bajrang Punia)

मीरा बाई चानू (Mirabai Chanu)

लवलीना बोर्गोहैन(Lovlina Borgohain)

FAQ’s

Q : नीरज चोपड़ा कौन है ? | Neeraj chopra kon hai?

Ans : भाला फेंक खिलाड़ी ( Javelin thro player)

Q : नीरज चोपड़ा की उम्र कितनी है ? | Neeraj chopra ki umar kitni hai?

Ans: 23 साल (23 years)

Q : नीरज चोपड़ा की हाइट कितनी है ? | Neeraj chopra ki Height kitni hai ?

Ans : 5 फुट 10 इंच या 1.77800 मीटर (5 feet 10 inch or 1.77800 meter)

Q : नीरज चोपड़ा की जाति क्या है ? | Neeraj chopra ki jati kya hai?

Ans : हिन्दू रोर मराठा ( Hindu rore maratha)

Q : नीरज चोपड़ा की सैलरी कितनी है ? | Neeraj chopra salary kitni hai?

Ans : 1 से 5 मिलियन डॉलर के आसपास

Q : नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो ओलम्पिक 2021 में क्या है ? | Neeraj chopra ka best thro Olympic 2021 kya hai ?

Ans: 87.58 मीटर (87.58 meters)

Q : जेवलिन थ्रो के लिए ओलंपिक रिकॉर्ड कितने का है ? | Javelin thro ke liye Olympic record kitne ka hai?

Ans: 98.48 मीटर (98.48 meters)

Q: नीरज चोपड़ा द्वारा प्राप्त 2018 पुरुस्कार? | Neeraj chopra dwara prapt 2018 puruskar?

Ans: अर्जुन पुरस्कार, एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण गौरव

Q: वर्ष 2017 में नीरज चोपड़ा द्वारा प्राप्त पुरुस्कार? | 2017 me Neeraj chopra dwara prapt puruskar?

Ans: एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल

Q: वर्ष 2016 में नीरज चोपड़ा द्वारा प्राप्त पुरुस्कार? 2016 me Neeraj chopra dwara prapt puruskar?

Ans: एशियाई जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक, तीसरा विश्व जूनियर अवार्ड

Q: वर्ष 2013 में नीरज चोपड़ा द्वारा प्राप्त पुरुस्कार? 2013 me Neeraj chopra dwara prapt puruskar?

Ans : राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप रजत पदक

Q: वर्ष 2012 में नीरज चोपड़ा द्वारा प्राप्त पुरुस्कार? 2012 me Neeraj chopra dwara prapt puruskar?

Ans : राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड मेडल

Q:वर्ष 2020 के ओलम्पिक में भाला फेंक में रजत पदक किसनें जीता भारत की तरफ से? india ki taraf se javelin thro(bhala fek ) me kisne rajat padak jita?

Ans: नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra)

Q: भाला फेंक में किसने 2021 गोल्ड मेंडल जीता? Bhala fek me kisne 2021 gold medal jita?

Ans: नीरज चोपड़ा ने (Neeraj chopra)

Q: नीरज चोपड़ा द्वारा फेका गया अभी तक का सबसे बेस्ट थ्रो क्या है? Neeraj chopra dwara feka gya abhi tak ka best thro kya hai?

Ans: 88.06 मीटर

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

15 Surprising Benefits And Hidden Facts Of PRAN Card Unveiling the Hidden Secrets of GDPR: 15 Surprising Facts You Never Knew MP Board 10th Result 2023 Www.bseh.org.in HBSE 10th Result 2023 तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जेनिफर मिस्ट्री फसी मुसीबत में जाने सबकुछ!
15 Surprising Benefits And Hidden Facts Of PRAN Card Unveiling the Hidden Secrets of GDPR: 15 Surprising Facts You Never Knew MP Board 10th Result 2023 Www.bseh.org.in HBSE 10th Result 2023 तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जेनिफर मिस्ट्री फसी मुसीबत में जाने सबकुछ!