Raju Srivastava Biography in Hindi

Raju shrivastav
Raju shrivastav biography in hindi

हैलो दोस्तों जैसा की आप सभी न्यूज़ और समाचार पत्रों के माध्यम से देख व पढ़ रहे होगें कि हास्य दुनिया के महानायक राजू श्रीवास्तव की 10 अगस्त 2022 को तबियत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था।

दिन बुधवार को अपने घर पर जिम में वर्कआउट करते समय राजू श्रीवास्तव जी अचानक बेहोश होकर गिर गए। जिसके पश्चात उन्हें दिल्ली AIIMS अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसके पश्चात डॉक्टर्स द्वारा जांच के पश्चात यह खबर सामने आई की राजू फिलहाल कोमा में हैं और उनका दिमाग पूर्ण रूप से ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है।

जैसा कि हमें ज्ञात है कि राजू श्रीवास्तव जी की अपनी ही एक फैंन फौलोविंग है और उनके फैंस और हम यही दुआ कर ही रहे थे की राजू जल्द ही स्वस्थ हों और फिर से एक बार लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसा सके।

परंतु शायद ऊपर वाले को यह मंजूर न था और आज सुबह (21 सितम्बर 2022) ही यह दुखद खबर आयी की दिल्ली के AIIMS अस्पताल में करीब सुबह 10 बजे राजू श्रीवास्तव का निधन हो चुका है। इस खबर को सुनकर उनके फैंस काफी दुखीं हैं।


राजू श्रीवास्तव जीवन परिचय


राजू श्रीवास्तव ने अपने जीवन में कई तरह की फिल्में और स्टेज शो किये है। और आज के आर्टिकल में हम आपको कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव की नेट वर्थ, गाड़ी, जीवन परिचय, संपत्ति आदि के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं राजू श्रीवास्तव के बारे में विस्तार पूर्वक।


संक्षेप में राजू श्रीवास्तव की Biography


दोस्तों आपको बताते चलें की राजू श्रीवास्तव ने अपने जीवन में कल्याण जी, आनंद जी, नितिन मुकेश आदि बड़े – बड़े कलाकारों के साथ काम किया। राजू श्रीवास्तव ने न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में काम किया। राजू की प्रसिद्धि का सबसे बड़ा कारण ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से मिली सफलता थी।

राजू श्रीवास्तव बचपन से ही अलग-अलग फिल्म कलाकारों और प्रसिद्ध व्यक्तियों की मिमिक्री किया करते थे। राजू श्रीवास्तव को यह मिमिक्री करने का टैलेंट उन्हें अपने पिता रमेश श्रीवास्तव से मिला था। राजू के पिता गाँव के छोटे – छोटे कार्यक्रमों में लोगों की मिमिक्रीयां किया करते थे जिसे देख राजू बड़े हुए।

राजू ने बचपन से ही ठान लिया था की आगे अपना करियर कॉमेडी में ही बनाना है। इसलिए वह करियर की तलाश में मुंबई आ गए। जैसा की आप जानते हैं की मुंबई में काम मिलना कितना कठिन है इसलिए राजू ने जब तक कोई बड़ा और अच्छा काम नहीं मिला तब तक मुंबई की गलियों में ऑटो रिक्शा भी चलाया। लेकिन बाद में राजू श्रीवास्तव की किस्मत पलटी और उन्हें टीवी पर सबसे पहला ब्रेक शक्तिमान नामक टीवी धारावाहिक में मिला। इसके बाद राजू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने जीवन में बहुत सारे स्टेज और कॉमेडी शो किये।

अडरवर्ल्ड पर कॉमेडी और जोक बंद करने का कारण वर्ष 2010 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के द्वारा फ़ोन पर धमकी था जिसके पश्चात उन्होंने अडरवर्ल्ड पर कॉमेडी और जोक करना बंद कर दिया। इसका कारण उन्हें फ़ोन पर जान से मारने की धमकी थी।

ये सब करते हुए वर्ष 2013 में राजू ने अपनी पत्नी के साथ डांसिंग का फेमस टीवी शो नच बलिये के सीजन 6 में भाग लिया था। पर वह यह शो जीत नहीं पाए थे।

अपने फ़िल्मी करियर के अलावा राजू ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया वर्ष 2014 में समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव भी लड़ा लेकिन राजू चुनाव नहीं जीत पाए।


राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय


पूरा नाम (Full Name)सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
जन्म (Date of Birth)25 दिसम्बर 1963
मृत्यु (Date of Death)21 सितम्बर 2022
मृत्यु का स्थान (Death Place)दिल्ली AIIMS हॉस्पिटल
बचपन का नाम (Nick Name)गजोधर , राजू भैय्या
जन्म स्थान (Birth Place)कानपूर , उत्तर प्रदेश
उम्र59 वर्ष
प्रसिद्धि (Popularity)हास्य कलाकार (Stand-Up Comedian)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
पेशा (Occupation)Actor (अभिनेता)
आय (Salary)लगभग 7 से 8 लाख रूपये
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच
धर्म (Religion)हिन्दू
वजन (Weight)76 Kg
कुल संपत्ति (Total Property)15 से 20 करोड़
official Websiterajusrivastav.com

राजू श्रीवास्तव का पारिवरिक परिचय


पिता का नाम (Father’s Name)रमेश चंद्र श्रीवास्तव
माता का नाम (Mother’s Name)सरस्वती श्रीवास्तव
भाई का नाम (Brother’s Name)दीपू श्रीवास्तव (बड़े भाई)
पत्नी का नामशिखा श्रीवास्तव
वैवाहिक स्थितिविवाहित (17 मई 1993)
बच्चें (Children)बेटा :- आयुषमान श्रीवास्तव
बेटी :- अंतरा श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव का फ़िल्मी करियर


राजू ने अपने फ़िल्मी करियर में बहुत अधिक फिल्में नहीं की है। परन्तु जितनी भी फिल्में की है उसमें उन्होंने शानदार अभिनय किया है सूत्रों की मानें तो उन्होंने सिर्फ लगभग 16-17 फिल्में की हैं जो कि इस प्रकार है-

वर्षफ़िल्म का नामभूमिका (Role)
1988तेज़ाबविशेष उपस्थिति (Guest appearance)
1989मैंने प्यार कियाट्रक क्लीनर
1993बाज़ीगरकॉलेज विद्यार्थी
1993मिस्टर आज़ाद
1994अभय
2001आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइयाबाबा चिन चिन चू
2002वाह! तेरा क्या कहनाबन्ने खान का सहायक
2003मैं प्रेम की दीवानी हूँशम्भू
2006विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्सइंस्पेक्टर जेके
2007बिग ब्रदरऑटो चालक तथा रिज़वान अहमद
2007बॉम्बे टू गोवाएंथनी गोंसाल्वेस
2010भावनाओं को समझोदया फ्रॉम गया
2010बारूद: द फायर – अ लव स्टोरी’
2017टॉयलेट: एक प्रेम कथा
2017फिरंगीविशेष उपस्थिति

राजू श्रीवास्तव का टीवी करियर

क्रम संख्याटीवी धारावाहिक का नाम
1शक्तिमान
2बिग बॉस 3
3ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
4कॉमेडी का महाकुम्भ
5कॉमेडी सर्कस

Raju Srivastav की Net Worth

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की नेट वर्थ  लगभग 15 से 20 करोड़ है।


राजू श्रीवास्तव की उपलब्धियां


  • टीवी के मशहूर लाफ्टर शो The Great Indian laughter Challenge को जीतने के बाद राजू श्रीवास्तव को किंग ऑफ़ कमेडी कहा जाने लगा। शो जीतने पर राजू श्रीवास्तव को बॉलीवुड से लेकर देश भर में पहचाना जाने लगा।
  • राजू श्रीवास्तव की वजह से लोगों ने Stand-Up कॉमेडी के बारे में जाना और राजू ने अपने टैलेंट से कॉमेडी को घर-घर तक फेमस कर दिया।
  • अपनी प्रसिद्धि के कारण राजू जी अपना हाथ राजनीति में भी अपनाया मगर यहाँ वह कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक समाजवादी पार्टी की तरफ से राजू ने चुनाव भी लड़ा लेकिन बाद में राजू ने चुनाव टिकट वापस कर बीजेपी ज्वाइन कर ली।
  • भारत के स्वछता अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राजू श्रीवास्तव को नामांकित भी किया गया।

राजू श्रीवास्तव के Social Media Accounts के लिंक्स


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मअकाउंट लिंक्स
FacebookRajuSrivastavaOfficial
Instagramrajusrivastavaofficial
Twitter@iRajuSrivastava

राजू श्रीवास्तव का जन्म कब हुआ ?

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 में कानपूर उत्तर प्रदेश में हुआ था।

राजू ने The Great Indian Laughter Challenge शो कब जीता ?

राजू ने The Great Indian Laughter Challenge वर्ष 2005 में जीता जो शो का पहला सीजन था।

राजू श्रीवास्तव की पत्नी का क्या हैं ?

राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है।

राजू श्रीवास्तव की Net वर्थ कितनी है ?

मीडिया सूत्रों के अनुसार राजू श्रीवास्तव की नेट वर्थ 15 से 20 करोड़ है।

राजू श्रीवास्तव का विवाह कब हुआ ?

राजू श्रीवास्तव का विवाह 17 मई 1993 को शिखा श्रीवास्तव के साथ हुआ था।

राजू श्रीवास्तव कौन हैं ?

राजू श्रीवास्तव एक भारतीय प्रसिद्ध हास्य कलाकार और व्यंगकार हैं जो देश दुनिया में होने वाली छोटी – छोटी घटनाओं पर व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते हैं।

राजू श्रीवास्तव की पहली फिल्म कौन सी थी ?

राजू श्रीवास्तव की पहली फिल्म 1988 में रीलीज़ हुई तेज़ाब थी।

राजू श्रीवास्तव ने बिग बॉस (सीजन 3) कब जीता ?

राजू श्रीवास्तव ने बिग बॉस (सीजन 3) 2009 में भाग लिया पर वह 2 महीने घर में रहने के बाद 4 दिसंबर 2009 को शो से बाहर हो गए थे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

15 Surprising Benefits And Hidden Facts Of PRAN Card Unveiling the Hidden Secrets of GDPR: 15 Surprising Facts You Never Knew MP Board 10th Result 2023 Www.bseh.org.in HBSE 10th Result 2023 तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जेनिफर मिस्ट्री फसी मुसीबत में जाने सबकुछ!
15 Surprising Benefits And Hidden Facts Of PRAN Card Unveiling the Hidden Secrets of GDPR: 15 Surprising Facts You Never Knew MP Board 10th Result 2023 Www.bseh.org.in HBSE 10th Result 2023 तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जेनिफर मिस्ट्री फसी मुसीबत में जाने सबकुछ!