रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय, ओलंपिक मैच | Ravi Kumar Dahiya Biography in Hindi Olympic match 2021
रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय , टोक्यो ओलंपिक्स 2020 मैं मैडल ,2018 में अंडर 23 रेसलिंग चैंपियनशिप में रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम इवेंट में सिल्वर मेडल , 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप ने 57 किलोग्राम इवेंट में कांस्य पदक , एशियन चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रह चुके हैं. वर्ल्ड व अंडर 23 केटेगरी में दुसरे स्थान पर रह चुके हैं

रवि कुमार दहिया टोक्यो ओलिंपिक 2020 फाइनल मैच की झलकियां | Riya Kumar Dahiya Tokyo Olympic 2020 final match highlights
रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक्स 2020 मैं सिल्वर मैडल अपने नाम किया जिसकी कुछ झलकियां निचे दिए गए वीडियो मैं आप देख सकते हैं |
रवि कुमार दहिया जीवन परिचय (Ravi Kumar Dahiya Biography)
नाम | रवि कुमार दहिया |
निकनेम | रवि कुमार |
स्पोर्ट | फ्रीस्टाइल रेसलिंग |
इवेंट | 57 किलोग्राम |
देश | भारत |
पिता का नाम | राकेश दहिया |
कोच | सतपाल सिंह और वीरेंद्र कुमार |
लम्बाई | 5 फुट 7 इंच (170 सेंटीमीटर) |
आंखो का रंग | ब्लैक |
बालों का रंग | ब्लैक |
जन्म स्थान | नाहरी, सोनीपत डिस्ट्रिक, हरियाणा, भारत |
धर्म religion | हिंदू |
जाति caste | जाट हरियाणवी |
स्टेटस | अविवाहित |
राशि | सैजिटेरियस |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
रवि कुमार दहिया जन्म, एवं उम्र (Birth and Age)
भारतीय प्रतिभाशील रेसलर रवि कुमार दहिया का जन्म हरियाणा के सोनीपत जिला के नाहरी गांव में सन 1997 में 12 दिसंबर को हुआ था। वर्तमान में इनकी उम्र 23 साल है।
रवि कुमार दहिया परिवार एवं शुरूआती जीवन (Early Life)
रवि दहिया के पिता राकेश दहिया जो के एक किसान हैं , जो अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए दूसरे के खेतों मैं काम करते हैं क्युकी उनके पास खुदकी की कोई भी ज़मीन नहीं हैं इसलिए मजबूरन दुसरो के खेतो मैं मेहनत करके अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं |
रवि कुमार दहिया से जुड़ा एक बहुत अच्छा दिलचस्प किस्सा हैं जो मैं आपको का बताना चाहूँगा | जब रवि कुमार स्टेडियम मैं ट्रेनिंग लिया करते थे तब उनके पिता राकेश दहिया उनकी ट्रेनिंग अच्छे से हो सके और पोरशन ट्रेनिंग अनुसार मिल सके ताकि डाइट मेन्टेन कर सके इसलिए रवि कुमार दहिया के पिताजी स्टेडियम तक उनको ताज़ा दूध और फल देने जाया करते थे | रवि कुमार दहिया के पिताजी का ye 10 साल का संघर्ष और रवि दहिया की अपनी मेहनत ने उनको कई सफलताएं प्राप्त करने मैं मदद मिली है |
रवि कुमार दहिया ने अपने शुरुवाती उम्र मैं ही ट्रेनर सतपाल सिंह के संगरक्षण मैं छत्रसाल स्टेडियम जो की नार्थ दिल्ली मैं हैं ट्रेनिंग ली | रवि कुमार दहिया ने मात्र 10 साल की उम्र से ही अपनी ट्रेनिंग अपने कोच सतपाल सिंह के अंडर शरू कर दी थी |
रवि कुमार दहिया ट्रेनिंग एवं करियर (Training and Career)
रवि कुमार दहिया ने दिल्ली मैं स्थित छत्रसाल स्टेडियम मैं रेसलिंग की ट्रेनिंग li | वह जब 10 साल के थे tab से स्टेडियम मैं उन्होंने खुद ko भविष्ये को banane के लिए aur desh के लिए कुछ karke दिखने के लिए मेहनत karna shuru कर दिया tha |
रवि कुमार दहिया ने अपने पहला डेब्यू मैच जब वे महज़ 22 साल के थे | उनका पहला मैच वर्ल्ड चैंपियनशिप मैं रहा जिसमे रवि कुमार दहिया का मुकाबला ईरान के खिलाडी रिज़ा अटरिनाघारची से हुआ , जिसमे रवि कुमार के हुनर के आगे ईरान की खिलाडी रिज़ा न टिक सके और रवि कुमार दहिया को कांस्य पदक अपने नाम करने मै कोई परेशानी नहीं हुई |
2019 मैं आयोजित एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप मैं उन्होंने काफी कोशिश की पर वे असफल रहे , पर कहते हैं न हार के जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं , बस तो फिर क्या था रवि कुमार दहिया ने भी ज़ोरदार वापसी की 2020 और 2021 मैं आयोजिय एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप मैं पहला स्थान प्राप्त किया
इसी तरह 2018 मैं आयोजिय अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैं भी उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने फिरसे रजक पदक अपने देश क लिए हासिल किया |
सफर आगे बढ़ा और 2015 मैं जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप आयोजित हुआ जिसमे अपनी कला का जोहर दिखते हुए उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया और रजत पदक अपने नाम किया |
रवि कुमार दहिया Tokyo ओलंपिक मैच (Ravi Kumar Dahiya Olympic Match 2021)
रवि कुमार दहिया जिनको हम एक रेसलर के तौर पर जानते हैं उन्होंने हाल मैं चल रहे जापान की राजधानी टोक्यो मैं ओलिंपिक 2020 मैं भारत की तरफ से फ्रीस्टाइल कुश्ती की 57 कग वर्ग मैं फाइनल मैं पोहोच चुके हैं | इनके पोहचने से भारत की नाम एक मैडल तो निश्चित हो चुका है , हालही की खबरानुसार जानकरी के अनुसार रवि कुमार दहिया नें टोक्यों ओलम्पिक 2020 में अपना शानदार प्रर्दशन दिखाते हुए रजत पदक अपने नाम दर्ज किया । वही रसिया के खिलाड़ी जावूर उगेव ने अपना बेहतरीन प्रर्दशन दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया ।जहां रवि कुमार दहिया 3 पोइंट से हार गये जिसमें जावूर उगेव ने 7 पोइंट वहीं दूसरी ओर रवि दहिया ने 4 पोइंट हासिल किये जिससे फाइनल स्कोर लाइन 7-4 रहा।
भारतीय रेसलर रवि कुमार दहिया ने क्वाटर फाइनल मैं बुल्गारिया की रेसलर जॉर्डी वेंगेलोव को हराकर ज़मीन फाइनल मैं जगह हासिल की | फिर उन्होंने सेमि फाइनल मैं अपने प्रतिद्वेंदी नुरिस्लाम सनायेव जो की कज़ाकिस्तान की हैं को हराकर को फाइनल मैं अपनी जगह पक्की कर ली है , बस अब देखना ये है देश की दुआए कितनी रंग लाती हैं |
रवि कुमार दहिया अगला मैच (Match Schedule)
जैसा की आप सब जानते हैं भारतीय रेसलर रवि कुमार दहिया ने 4 अगस्त को हो चुके मैच मैं अपने प्रतिद्वेंदी Nurislam Sunyaev को हराकर फाइनल मैं अपनी जगह बना ली है | अब उनका अगला मैच जो की फाइनल मैच होगा वह 5 अगस्त को होने वाला है जिसपर पुरे देश की आंखें तिकी हुई हैं और उम्मीदे लगी हैं की अगला मैडल स्वर्ण ही आये |final मैच हो जाने के बाद अब सबको पुनः अपडेट कर दिया जायेगा तो please bane रहिये judey रहिये हमारे साथ
विवाद – Tokyo olympics 2020: कजाकिस्तानी पहलवान का रवि दहिया को दांतों से काटने की तस्वीरें वायरल

सेमीफाइनल मुकाबले में एक मौका ऐसा आया जब कजाकिस्तान के नूरिस्लाम सनायेवे ने अपने उपर से 23 साल के रवि कुमार दहिया को हटाने के लिए दांत से काटा लेकिन ये भारतीय खिलाड़ी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए डटा रहा. लेकिन ये सब कैमरा मैं कैद हो गया और ये मामला सबके सामने आगया | जिसकी आलोचना भारतीय पूर्व क्रिकिटेर वीरेंदर सेहवाग ने ट्विटर पर ट्वीट करके की |
How unfair is this , couldn’t hit our #RaviDahiya ‘s spirit, so bit his hand. Disgraceful Kazakh looser Nurislam Sanayev.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 4, 2021
Ghazab Ravi , bahut seena chaunda kiya aapne #Wrestling pic.twitter.com/KAVn1Akj7F
रवि कुमार दहिया कमाई (Ravi Kumar Dahiya net worth)
रेसलर रवि कुमार दहिया के नेट worth के बारे मैं अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकीय है पर जल्द ही हम आपको इसके बारे मैं अपडेट कर देंगे तो बने रहिये हमारे साथ |
रवि कुमार दहिया विश्व रैंकिंग (World Ranking)
बात करे रैंकिंग की तो रेसलर रवि कुमार दहिया की वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर और वर्ल्ड अंडर 23 केटेगरी में दुसरे स्थान पर एवं एशियन चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रह चुके हैं. और आने वाले समय मैं और उप्लभ्धिया आना बाकि हैं |
रवि कुमार दहिया सोशल मीडिया प्रोफाइल
• फेसबुक – facebook.com/dahiya.dahiya.1865904
• इंस्टाग्राम – instagram.com/ravi_kumar_60/
FAQ’s
Q : रवि कुमार दहिया की विश्व रैंकिंग क्या है ?
Ravi Kumar Dahiya Ki Vishv ranking kya hai?
Ans: बात करे रैंकिंग की तो रेसलर रवि कुमार दहिया की वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर और वर्ल्ड अंडर 23 केटेगरी में दुसरे स्थान पर एवं एशियन चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रह चुके हैं. और आने वाले समय मैं और उप्लभ्धिया आना बाकि हैं |
Q : रवि कुमार दहिया की उम्र कितनी है ?
Ravi Kumar Dahiya Ki Umr Kitni Hai?
Ans: 23 साल
Q: Tokyo olympics 2020: कजाकिस्तानी पहलवान का रवि दहिया को दांतों से काटने की तस्वीरें वायरल

Ans: सेमीफाइनल मुकाबले में एक मौका ऐसा आया जब कजाकिस्तान के नूरिस्लाम सनायेवे ने अपने उपर से 23 साल के रवि कुमार दहिया को हटाने के लिए दांत से काटा लेकिन ये भारतीय खिलाड़ी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए डटा रहा. लेकिन ये सब कैमरा मैं कैद हो गया और ये मामला सबके सामने आगया | जिसकी आलोचना भारतीय पूर्व क्रिकिटेर वीरेंदर सेहवाग ने ट्विटर पर ट्वीट करके की |
आशा करते हैं रवि दहिया की जीवनी( Ravi Dahiya ki Biography Hindi me ) आपको पसंद आई होगी और आपको पूरी जानकारी सरल तरीके से मिली होगी ! इसी तरह की जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट के साथ !
धन्यवाद