SBI Gold loan kya hai, ब्याज दरें, online आवेदन ,शर्ते

हेलो दोस्तो आज हम यहां पर बात कर रहे है SBI Gold Loan की। जैसा कि आप सब जानते है कि आजकल गोल्ड लोन विभिन्न प्रकार की कम्पनीयां और बैंक आपको गोल्ड लोन प्रदान कराती है। लेकिन आज में आपको बताने जा रहा हूं कि आप स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से आसानी एवं सरल प्रक्रिया द्वारा गोल्ड लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे मे मैं आपको बताने जा रहा हूँ जिसके माध्यम से आप कम से कम समय में और कम ब्याज दर से ज्यादा से ज्यादा से लोन कैसे ले सकते है बल्कि कम से कम कागजी कार्यवाही में आप गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है।
आज मैं आपको जिस लोन के बारे मे बताने जा रहा हूँ उसका नाम है गोल्ड लोन।
जैसे कि आपने सुना और टोलीविजन पर देखा होगा कि जब घर में पड़ी हो सोना तो फिर किस बात का रोना जी हाँ आज में आपको आपके पास घर में रखे सोने के आभूषणों जैसे अंगूठी, गोल्ड चेन, सोने की ईंट इत्यादि से आसानी से प्राप्त होने वाले गोल्ड लोन के बारे में बताने जा रहा हूँ। आप अपने सोने की आभूषणों के बदले भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से गोल्ड के बदले पैसे कैसे प्राप्त कराता है।
SBI गोल्ड लोन क्या है?
पैसो की जरुरत पड़ने पर गोल्ड लेना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिसमे हमे महज कुछ दस्तावेजो के साथ अपने महत्वपूर्ण सोने के आभूषणों को बैंक में गिरवी रख कर बड़ी ही आसानी से लोन की राशि प्राप्त कर सकते है।
SBI गोल्ड लोन कैसे प्राप्त करें ?
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपने सोने के गहनों को बैंक में मोर्टगेज यानि कि गिरवी रखना होता है जिस पर बैंक आपको गिरवी रखें हुए सोने के गहनों पर लोन उपलब्ध कराती है।
SBI गोल्ड लोन में लगने वाले प्रमुख दस्तावेज क्या है ?
- आई-डी प्रूफ (आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस)
- पासपोर्ड साइज फोटो( आवश्यकता अनुसार)
- ऐड्रेस प्रूफ( राशन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि)
- चालू बैंक खाता ।
SBI गोल्ड लोन पर लगने वाला ब्याज ?
जैसा कि हम जानते है कि कोई भी लोन लेने पर हमें उस पर कुछ ब्याज देना होता है इसी प्रकार SBI गोल्ड लोन लेने पर भी हमें उस धनराशि(लोन) पर कुछ ब्याज देना होता है इसी प्रकार जब आप अपने गहनों को बैंक में गिरवी रखते है तब बैंक आपसे उस लिए गए धनराशि पर कुछ ब्याज लेता है। जो कि इस समय 7.30-7.50 प्रतिशत बैंक द्वारा आपसे लिया जाता है। जिस पर आपको कम से कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है। आपके द्वारा लिए गये लोन का 0.50 प्रतिशत या कम से कम 500 रू प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।
SBI Gold Loan आखिर कौन-कौन ले सकता है प्रमुख शर्ते क्या है ?
SBI गोल्ड लोन लेने की बहुत ही साधारण सी शर्ते होती है जैसे-
- SBI गोल्ड लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी जरूरी है।
- SBI गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई इनकम प्रूफ देनी की जरूरत नहीं।
- SBI गोल्ड लोन लेने के लिए SBI बैंक में अकाउंट यानि चालू खाता होना अनिवार्य है।
SBI गोल्ड लोन पर बैंक का मूल्याकंन कैसे होता है?
- गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपने द्वारा रखे गए सोने के आभूषणों पर उस समय के चल रहे सोने के वास्तविक मूल्य के आधार पर बैंक आपको आपके रखे गये गहनों पर 75-80 प्रतिशत कर लोन दे सकती है।

SBI बैंक से न्यूनतम और अधिकतम प्राप्त होने वाला गोल्ड लोन ?
- SBI बैंक गोल्ड लोन में आपको न्यूनतम 20,000 तक का लोन दे सकती है।
- SBI बैंक गोल्ड लोन में आपको अधिक से अधिक 50 लाख तक का लोन दे सकती है जो कि आपके द्वारा गिरवी रखे गये गहनों और उस समय चल रहें सोने के मूल्य पर निर्भर करता है।
SBI गोल्ड लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस क्या है ?
- अन्य बैकों के मुकाबले SBI गोल्ड लोन में बैंक आपसे कम से कम प्रोसेसिंग फीस लेती है।
- SBI द्वारा लिए गए गोल्ड लोन पर 0.25 प्रतिशत की न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस के साथ साथ उस पर जीएसटी चार्ज भी देना होता है।
- यदि आप ऑफ लाइन की अपेक्षा ऑन लाइन गोल्ड लोन जो कि योने एप द्वारा बड़े आसानी से प्राप्त कर सकते है, जिस पर आपको जीएसटी के तौर पर लगने वाले 250 रू की छूट मिल जाती है।
SBI Gold Loan लेने के लिए ध्यान में रखने योग्य प्रमुख शर्ते क्या है ?
- अन्य बैंको की तरह SBI गोल्ड लोन में भी समय से री-पेमेंट (installment) करना जरूरी होता है यदि आप निश्चित समय सीमा पर अपना भुगतान नहीं करते है तो SBI बैंक पर आप पर पेनेल्टी के तौर पर 2-3 प्रतिशत तक का जुर्माना वसूल सकती है।
- SBI गोल्ड लोन की लगातार 3(तीन) ईएमआई (installment) चूक जानें पर बैंक आप पर पेनल्टी के तौर पर अधिक राशि ले सकती है।
- SBI की पॉलिसी के अनुसार यदि व्यक्ति 90 दिनों तक बैंक को कोई भी ईएमआई (installment) नहीं जमा करता है तो बैंक उस व्यक्ति द्वारा रखें गये सोने के गहनों को बेच सकती है और इसके लिये व्यक्ति बैंक पर किसी भी तरह की कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं कर सकता है।
SBI Gold Loan के फायदे क्या है –
- अन्य लोन की अपेक्षा आपको कोई इनकम सोर्स नहीं दिखाना पड़ता है।
- अन्य लोन की अपेक्षा गोल्ट लोन आसानी से प्राप्त हो जाता है।
- अन्य लोन की अपेक्षा गोल्ड लोन की ब्याज दर कम होती है।
- कम समय में ही आपको जल्द लोन की राशि मिल जाती है जिस के लिए आपको कम से कम कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है।
FAQ’s
Q-SBI Gold loan customer care number?
Ans–180011221, 18004253800
Q-SBI Gold loan interest rate 2021?
Ans–7.30 %
Q-SBI Gold loan ke liye Documents?
Ans- Aadhar card, PAN card, Passport size photo
Q-SBI Gold loan lene ke liye app?
Ans–YONO App
1 Response
[…] SBI Gold loan kya hai, ब्याज दरें, online आवेदन ,शर्ते […]