Singhraj Adhana Biography Wiki, Age, Medal, Wife, Parents, Career- Hindi-Silver Medal
Table of Contents
Singhraj Adhana Biography In Hindi-Silver Medal,टोक्यो पैरालंम्पिक्स 2020

हाल ही में जापान के टोक्यो शहर में चल रहे पैरा ओलम्पिक (पैरालंपिक) में हमारे भारत देश के 39 वर्षीय पेरा शूटर सिंघराज अधाना ने पूरे विश्व में हमारे भारत देश का नाम रोशन कर दिया। पेरा शूटिंग यानि निशाने बाज़ी में में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए निशाने बाज़ी में अपना हुनर दिखाया और पैरालंपिक में रजत पदक अपने नाम कर लिया है |
पेरा शूटर सिंघराज अधाना की जिंदगी में उपलब्धि यू ही नहीं मिली इसे पीछे उनकी कड़ी मेहनत है जो आज वो इस मुकाम को हाशिल कर सकें, इसी के साथ पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत के और खिड़ालियों द्वारा एक के बाद एक मेंडल जीत कर सभी नें भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है। आशा करते है इसी प्रकार हमारे भारत देश के और भी खिलाड़ी अपना पूरा योगदान दे कर भारत को उस बुलंदी तक ले जाएगें जहाँ से हर मुकाम नीचे लगने लगे। तो चलिए उनके जीवन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तत्थों(जीवनी) को जानते है-
पैरालंपिक जैसा को आप सभी को विधित तौर पर जानकारी है कि कोरोना महामारी के कारण जो ओलंपिक वर्ष 2020 में आयोजित होने थे वह 2020 में आयोजित न होकर वर्ष 2021 में आयोजित हो रहे है जिसमें भारत की तरफ से पैरालंपिक में निशानेबाज़ी में भारत के सिंघराज अधाना द्वारा बेहतरीन प्रर्दशन देखने को मिला है और उन्होंने निशानेबाज़ी में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य मेंडल अपने नाम किया।
प्रारम्भिक जीवन
भारतीय निशानेबाज़ एथलीट सिंघराज अधाना का जन्म भारत देश के बहादुरगढ़ , फरीदाबाद, हरियाणामें सन 1982 में 26 जनवरी को हुआ था। सिंघराज अधाना को इस मुकाम तक पहुचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जिसमे सबसे ज़ादा योगदान उनकी पत्नी का रहा जो अपने गहने बेच कर शूटिंग का प्रशिक्षण करवाती थी ।
संघर्ष सिर्फ सिंघराज का ही न रहा साथ ही साथ उनकी पत्नी का भी रहा जिन्होंने अपने पति को इस मुकाम तक पोहचाने के लिए अपनी जमा पूंजी कही जाने वाली कीमती गहनों तक को न्योछावर कर दिया । और ये बात खुद सिंघराज ने प्रधान मंत्री मोदी जी को फ़ोन पर बताई ।
निजी जानकारी (Personal Information)
मूल नाम (Real Name) | सिंघराज अधाना ( Singhraj Adhana ) |
उपनाम (Nick Name) | सिंघराज अधाना ( Singhraj Adhana ) |
पेशा (Profession) | निशानेबाज़ (Shooter) |
जन्म तिथि (Date of Birth) | 1 जनवरी 1996 (26 January 1982) |
उम्र (2021 तक) | 39 वर्ष (39 year) |
जन्म स्थान (Birth Place) | बहादुरगढ़ , फरीदाबाद, हरियाणा -भारत |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय (Indian) |
गृह नगर ( Home Town) | ऊंचा गांव बलभगढ़ |
मौजूदा शहर (Current City) | बहादुरगढ़ , फरीदाबाद, हरियाणा – भारत |
स्कूल (School) | ज्ञात नहीं |
कॉलेज (College) | ज्ञात नहीं |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) | स्नातक (Graduation) |
सक्रिय वर्ष (Active Years) | 2018- वर्तमान |
पुरुस्कार (Awards) | |
परिवार ( Family) | माता: वेदवती सिंह अधाना पिता: प्रेम सिंह अधाना पत्नी: कविता सिंह अधाना भाई:सुनील अधाना,उधम अधाना पुत्र: नैतिक सिंह अधाना ,सौरव सिंह अधाना |
कोच (Coach) | ओमप्रकाश, जेपी नौटियाल और राष्ट्रीय कोच सुभाष राणा |
धर्म (Religion) | हिंदू |
पसंदीदा खाना (Favorite food) | पिज्जा, चाकलेट, आईस्क्रीम |
पता (Address) | बहादुरगढ़ , फरीदाबाद, हरियाणा -भारत |
रूचि ( Hobbies) | यात्रा करना (Travelling) |
शारीरिक जानकारी (Physical Information)
ऊँचाई (Height) | 1.77 मीटर (5 फीट 8 इंच) |
वजन (Weight) | 65 किग्रा |
आँखों का रंग ( Eye Colour) | भूरा |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
शारीरिक बनावट | फिट |
वैवाहिक और आर्थिक जानकारी (Marital Status and Net Worth Information)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | विवाहित |
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend) | ज्ञात नहीं |
विवाद (Controversies) | नहीं |
Salary (approx) | 20-35 हजार |
Net Worth | 5 लाख |
सोशल मीडिया की जानकारी (Social Media Information)
फेसबुक | सिंघराज अधाना (Singhraj Adhana) |
ट्विटर | सिंघराज अधाना (@ Singhraj Adhana ) |
इंस्टाग्राम | सिंघराज अधाना (@ Singhraj Adhana ) |
विकिपीडिया | सिंघराज अधाना |
सिंघराज अधाना का पेशा ( Singhraj Adhana career)
भारत के पारा शूटर यानि निशानेबाज़ खिलाड़ी सिंघराज अधाना की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलते है । बुखार के इंजेक्शन की अधिक ओवररेअक्शन के कारण एक वर्ष की आयु में ही उनके निचले अंग में पोलियो का पता चला था, जिसके परिणामस्वरूप उनकी विकलांगता हो गई थी।
कहते है कुछ हादसे ज़िंदगी तबाह कर देते है तो कुछ बना भी देते है । जहा एक तरफ ज़िंदगी ने पोलियो जैसा दुःख दिया वही कड़ी मेहनत ने उन्हें आज इस मुकाम पर खड़ा कर दिया जहा देश के प्रधान मंत्री जी खुद उनको फ़ोन करके बात करके बधाई दी उनकी उपलब्धि पर ।
2017 के दौरान जब वे अपने बेटे को स्वीमिंग के लिए ले गए उस वक़्त उनके मन्न में विचार आया के मुझे भी स्पोर्ट्स mein कुछ करना चाहिए । जिसके लिए उन्होंने पहले स्विमिंग को चुना लेकिन उनके कोच ने उन्हें शूटर बनने की सलाह दी जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की ।
वे प्रैक्टिस के लिए रोज़ 40 किलोमीटर का सफर ते करते थे । गरीब परिवार से होने के कारन उनको आर्थिक तोर पर भी बौहत कठनाईयों का सामना करना पढ़ा लेकिन हौसले बुलंद होने के कारन कड़ी मेहनत ने आज उनका परिचय पूरा देश दे रहा है ।
सिंघराज अधाना के नाम रिकार्ड
सिंघराज अधाना ने अब तक कई रिकार्ड अपने नाम किये है जिसके बारे में नीचे विस्तृत रूप से बताया गया है।
- P4 टीम में स्वर्ण पदक और Chatoroux World Cup 2018, फ्रांस में P4 व्यक्तिगत स्पर्धाओं में रजत
- जकार्ता, इंडोनेशिया में पैरा एशियाई खेलों 2018 के पी4 में कांस्य पदक।
- पीएल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक और अल ऐन विश्व कप 2019, संयुक्त अरब अमीरात में पी4 व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक।
- P1, P4 टीम इवेंट में दो गोल्ड और Osijek वर्ल्ड कप 2019 में P4 इंडिविजुअल और P6 टीम इवेंट में 2 ब्रॉन्ज।
- सिडनी वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019, ऑस्ट्रेलिया में P4 टीम इवेंट में कांस्य पदक।
- संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित अल ऐन विश्व कप 2021 में P1 में स्वर्ण पदक, P4 टीम स्पर्धा में रजत और P4 व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक।
- 2020 ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक में P1 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में कांस्य पदक।
- 2020 ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक में मिश्रित 50 मीटर पिस्टल SH1 में रजत पदक।
जब सिंघराज अधाना द्वारा पैरा एशियाई गेम्स में जीता था पहला मैडल
वर्ष 2018 में आयोजित पैरा एशियाई गेम्स में सिंघराज अधाना ने अपना पहला मैडल जो की ब्रॉन्ज़ था उसको हासिल किया । इसी वर्ष चटोरोक्स वर्ल्ड कप जो की फ्रांस में आयोजित हुआ था , में सिल्वर और गोल्ड मैडल हासिल किये थे ।
ये भी पढ़ें
Sundar Singh Gurjar Biography In Hindi-Bronze Medal,टोक्यो पैरालंम्पिक्स 2020
Tokyo Paralympics 2021 India: Results, Schedule, Medals, Players Events
Google doodle Rudolf Weigl: कौन थे रूडोल्फ़ वेइगल
Yogesh Kathunia Biography In Hindi-Silver Medal, टोक्यो पैरालंपिक 2020
Sumit Antil Biography In Hindi-Gold medal, सुमित अंतिल जीवनी,पैरालंपिक
FAQ
Q : सिंघराज अधाना कौन है ? | Who is Singhraj Adhana ?
Ans : पैरा एथलीट निशानेबाज़ (Shooter) खिलाड़ी (Shooter)
Q : सिंघराज अधाना की उम्र कितनी है ? | Singhraj Adhana age?
Ans : 39 साल (39 years)
Q : सिंघराज अधाना की हाइट कितनी है ? | Height of Singhraj Adhana ?
Ans : 5 फुट 8 इंच या 1.77 मीटर (5 feet 8 inch or 1.77 meter)
Q : सिंघराज अधाना की जाति क्या है ? | Caste of Singhraj Adhana ?
Ans : गुर्जर ( Gurjar )
Q : सिंघराज अधाना की सैलरी कितनी है ? | Salary of Singhraj Adhana ?
Ans : 20-35 लाख
Q : सिंघराज अधाना की Net Worth कितनी है ? | Singhraj Adhana Net Worth?
Ans: 5 लाख