Sundar Singh Gurjar Biography In Hindi-Bronze Medal,टोक्यो पैरालंम्पिक्स 2020

Table of Contents

Sundar Singh Gurjar Biography In Hindi-Bronze Medal,टोक्यो पैरालंम्पिक्स 2020

Sundar Singh Gurjar Biography In Hindi
Sundar Singh Gurjar Biography In Hindi

हाल ही में जापान के टोक्यो शहर में चल रहे पैरा ओलम्पिक (पैरालंपिक) में हमारे भारत देश के 25 वर्षीय युवा सुंदर सिंह गुर्जर ने पूरे विश्व में हमारे भारत देश का नाम रोशन कर दिया। जेवलिन थ्रो यानि कि भाला फेंक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भाला फेंक में अपना हुनर दिखाया और पैरालंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है |

सुंदर सिंह गुर्जर की जिंदगी में उपलब्धि यू ही नहीं मिली इसे पीछे उनकी कड़ी मेहनत है जो आज वो इस मुकाम को हाशिल कर सकें, इसी के साथ पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत के और खिड़ालियों द्वारा एक के बाद एक मेंडल जीत कर सभी नें भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है। आशा करते है इसी प्रकार हमारे भारत देश के और भी खिलाड़ी अपना पूरा योगदान दे कर भारत को उस बुलंदी तक ले जाएगें जहाँ से हर मुकाम नीचे लगने लगे। तो चलिए उनके जीवन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तत्थों(जीवनी) को जानते है-

पैरालंपिक जैसा को आप सभी को विधित तौर पर जानकारी है कि कोरोना महामारी के कारण जो ओलंपिक वर्ष 2020 में आयोजित होने थे वह 2020 में आयोजित न होकर वर्ष 2021 में आयोजित हो रहे है जिसमें भारत की तरफ से पैरालंपिक में भाला फेंक में भारत के सुंदर सिहं गुर्जर द्वारा बेहतरीन प्रर्दशन देखने को मिला है और उन्होंने भाला फेंक में 64.01 मीटर भाला फेंक कर ब्रांज मेंडल अपने नाम किया।


प्रारम्भिक जीवन


भारतीय भाला फेंक एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर का जन्म भारत देश के राजस्थान राज्य के करौली नामक शहर में सन 1996 में 1 जनवरी को हुआ था। सुंदर सिंह गुर्जर की प्रारंभिक शिक्षा करौली में ही हुई।


निजी जानकारी (Personal Information)

मूल नाम (Real Name)सुंदर सिंह गुर्जर  (Sunder singh gurjar)
उपनाम (Nick Name) रिंकू (Rinku)
पेशा (Profession)भाला फेंक (Jewlin throw)
जन्म तिथि (Date of Birth)1 जनवरी 1996 (1 January 1996)
उम्र (2021 तक)25 वर्ष  (25 year)
जन्म स्थान (Birth Place)हिदौन,करौली, राजस्थान, भारत
नागरिकता (Nationality)भारतीय (Indian)
गृह नगर ( Home Town)हिदौन,करौली, राजस्थान, भारत
मौजूदा शहर (Current City)हिदौन,करौली, राजस्थान, भारत
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक (Graduation)
सक्रिय वर्ष (Active Years)2015- वर्तमान
पुरुस्कार (Awards) इंटरनेशनल पैरालंपिक समिति के नियमों के अनुसार विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में प्रत्येक स्पर्धा में शीर्ष चार में रहने वाले एथलीटों को टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों के लिए कोटा में भी स्थान मिलेगा। 23 वर्षीय गुर्जर ने यहां न सिर्फ लंदन विश्व चैंपियनशिप 2017 के अपने खिताब का बचाव किया बल्कि वह विश्व चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने।

परिवार ( Family)माता: ज्ञात नहीं
पिता: ज्ञात नहीं
कोच (Coach)महावीर प्रसाद सैनी
धर्म (Religion)हिंदू
पसंदीदा खाना (Favorite food)पिज्जा, चाकलेट, आईस्क्रीम
पता (Address)हिदौन,करौली, राजस्थान, भारत
रूचि ( Hobbies)यात्रा करना (Travelling)

शारीरिक जानकारी (Physical Information)

ऊँचाई (Height)1.77800 मीटर (5 फीट 10 इंच)
वजन (Weight)68 किग्रा
आँखों का रंग ( Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शारीरिक बनावटफिट

वैवाहिक और आर्थिक जानकारी (Marital Status and Net Worth Information)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)ज्ञात नहीं
विवाद (Controversies)नहीं
Salary (approx) 50-75 हजार
Net Worth50 लाख

सोशल मीडिया की जानकारी (Social Media Information)

फेसबुकसुंदर सिंह गुर्जर  (Sunder singh gurjar)
ट्विटरसुंदर सिंह गुर्जर  (@SundarSGurjar)
इंस्टाग्रामसुंदर सिंह गुर्जर  (@sundar_olympian)
विकिपीडियाज्ञात नहीं

यूपी फ्री लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन 2021: UP Free Laptop Yojana 2021 Online Form


सुंदर सिंह गुर्जर का पेशा (Sunder singh gurjar career)

भारत के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा करौली राजस्थान से प्रारंभ की। इनकी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलते है एक हादसा जिसने इनके हौसले को कभी कम नहीं होने दिया जी हाँ सुंदर सिंह गुर्जर 2015 तक जरनल कैटेगरी में पर्फोम करते है पर एक एक्सीडेंट के चलते उनका बांया हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया |

डाक्टरों द्वारा बहुत कोशिश की गई परन्तु हाथ की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उनका बांया हाथ का हथेली का हिस्सा काटना पड़ा, उनके बाद भी ये हादसा उनका हौसला नहीं तोड़ सका और इसके बाद भी उन्होंने एक के बाद एक मेंडल अपने नाम किए।


सुंदर सिंह गुर्जर के नाम रिकार्ड

सुंदर सिंह गुर्जर ने अब तक कई रिकार्ड अपने नाम किये है जिसके बारे में नीचे विस्तृत रूप से बताया गया है।

  • वर्ष 2015 में घटित घटना के पश्चात् वर्ष 2016 में ही उन्होंने दिखा दिया कि अंग के साथ छोड़ देने  से उनकी हिम्मत और उनकी लगन ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा और रियो पैरालंपिक में 59.36 मीटर भाला फेंका हांलाकि उन्हे कोई मेडल नही जीता लेकिन दुनिया को ये जरुर सीख दी की कभी भी अपने सपनों से समझौता मत करो।
  • इंटरनेशनल पैरालंपिक समिति के नियमों के अनुसार विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में प्रत्येक स्पर्धा में शीर्ष चार में रहने वाले एथलीटों को टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों के लिए कोटा स्थान भी मिलेगा। 23 वर्षीय गुर्जर ने यहां न सिर्फ लंदन विश्व चैंपियनशिप 2017 के अपने खिताब का बचाव किया बल्कि वह विश्व चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने।

सुंदर सिंह गुर्जर नें फिनलैंड में लिया था प्रशिक्षण
 

सुंदर सिंह गुर्जर ने यह उपब्धि कड़ी मेहनत और लगन से प्राप्त की है। यहीं कारण था कि उन्होंने फिनलैंड में 22 दिन तक प्रशिक्षण प्राप्त किया।


जब सुंदर सिंह द्वारा लंदन में जीता था गोल्ड 
 

वर्ष 2017 में लंदन में आयोजित पैरा एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर ने  आईपीसी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पहला पदक(गोल्ट मेंडल) दिलाया था। सुंदर ने 60.36 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सोने का तमगा अपने नाम किया और विश्व चैंपियन बने थे।

सुंदर रियो 2016 में तकनीकी कारणों से डिस्क्वॉलीफाई हो गए थे। जिसके पश्चात सुंदर सिहं गुर्जर नें कहा कि मैं रियो के बाद काफी निराश था क्योंकि मैंने कड़ी मेहनत की थी, लेकिन प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाया था।

इसके बाद मेरा मनोबल गिर गया था और मैं बहुत हतोत्साहित हो गया था लेकिन मैंने अपनी मेहनत हमेशा से शुरू रखी लेकिन प्रतियोगिता में इस तरह की वापसी से मेरा मनोबल बड़ गया है और मैं काफी खुश हूँ, मैंने विश्व चैंपियनशिप के लिए भी कड़ी मेहनत की थी, लेकिन उतनी नहीं जितनी मैंने रियो के लिए की थी।


ये भी पढ़ें

AU Small Finance Bank WhatsApp Banking Service To Know Account Balance Mini Statement Account Statement And Other Details 

Tokyo Paralympics 2021 India: Results, Schedule, Medals, Players Events 

PhonePe App se Bike Insurance Kaise kare 5 Minute me | फोन पे ऐप से बाइक इंश्योरेंस कैसे करें

Yogesh Kathunia Biography In Hindi-Silver Medal, टोक्यो पैरालंपिक 2020 

Sumit Antil Biography In Hindi-Gold medal, सुमित अंतिल जीवनी,पैरालंपिक


FAQ

Q : सुंदर सिंह गुर्जर कौन है ? | Who is Sunder singh gurjar?

 Ans : पैरा एथलीट भाला फेंक खिलाड़ी ( Jewlin thro player)

Q : सुंदर सिंह गुर्जर की उम्र कितनी है ? | Sunder singh gurjar age?

Ans : 25 साल (25 years)

Q : सुंदर सिंह गुर्जर की हाइट कितनी है ? | Height of Sunder singh gurjar?

Ans : 5 फुट 10 इंच या 1.77800 मीटर (5 feet 10 inch or 1.77800 meter)

Q : सुंदर सिंह गुर्जर की जाति क्या है ? | Caste of Sunder singh gurjar?

Ans : गुर्जर ( Gurjar )

Q : सुंदर सिंह गुर्जर की सैलरी कितनी है ? | Income of Sunder singh gurjar?

Ans : 50 लाख








You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page