1) आर्यन खान ने फिल्मी करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की शरुवात की थी फ़िल्म कभी ख़ुशी कभी गम( 2001) और फिर 2006 में कभी अलविदा न कहना फ़िल्म में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया
2) आर्यन खान को एनिमेटेड फ़िल्म "हम है लाजवाब "(2014) में डबिंग के लिए बेस्ट डबिंग चाइल्ड वौइस् आर्टिस्ट मेल के लिए अवार्ड भी मिला |आर्यन खान को क्रिकेट खेलना पसंद हैँ |
– हॉलीवुड की बहूचर्चित फ़िल्म "The Lion King" में सिम्बा के लिए आवाज़ दी थी यानि डबिंग की थी और मुस्तफा के लिए शाहरुख़ खान ने अपनी आवाज़ दी थी |
– 3 अक्टूबर 2021 को नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स वाले नशीले पदार्थ को इसीतिमाल करने और रखने के जुर्म में कॉर्डलिए क्रूज, मुंबई में रेव पार्टी के दौरान गिरफ्तार किये गए (NCB के अनुसार )|
– आर्यन खान को एक फेक MMS के ज़रिये फ़साने की और बदनाम करने की कोशिश की गई थी जिसमे आर्यन खान और नव्या नंदा आपत्ति जनक स्तिथि में दिखाए जा रहे थे | पर बाद में जाँच में पाया गया की MMS में पाए गए युवा और युवती आर्यन खान और नव्या नवेली जैसे दिखने के कारण वायरल हो गया था |
1. धीरूबाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई, महाराष्ट्र
2. सेवनोक्स स्कूल, इंग्लैंड (2016)
loanofferideas.site
Visit our website