इस साल यानी 2021 का यह 70 वां मिस यूनिवर्स पेजेंट था जिसे इजराइल में आयोजित कराया गया। इस पेजेंट में हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन करना अपने आप में ही एक बड़ी बात है और भारत से कुछ महिलाओं ने यह किताब अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया है |
जन्म स्थान-चंडीगढ़, पंजाब, भारत उम्र-21 साल पेशामॉडल, ऐक्टरखिताबमिस यूनिवर्स 2021नागरिकताभारतीय