Phonepe App Se Bike insurance

हेलो दोस्तों में आपको बताऊँगा कि फोनपे (PhonePe) एक Online Transaction, Bill Payments ,Recharge, App है,  फोनपे (PhonePe) द्वारा  ने हमारे बहुत से कामों को आसान बनाया है , इसकी सहायता से हम किसी को भी पैसे तुरंत भेज सकते है और आवश्यकता पड़ने पर मांग सकते है वो भी बिना किसी परेशानी के और इसकी मदद से आप मोबाइल का रिचार्ज भी कर सकते हो |

Bike insurance ke liye follow some steps 

Arrow

स्टेप 1:- सबसे पहले अपने मोबाइल में फ़ोन पे एप खोलें ।  और सबमिट करें ।

स्टेप 2:- एप खुलते ही आपको इन्शुरन्स वाले सेक्शन को देखना है जो की होम पेज पर ही मिलेगा जिसमे आपको बाइक इन्शुरन्स का ऑप्शन वो भी बाइक के आइकॉन के साथ नज़र आएगा ।

स्टेप 3:- बाइक इन्शुरन्स के ऑप्शन को सेलेक्ट करिये ।

स्टेप 4:- अब आपके सामने एक पेज खुल कर आया होगा , जिस पर  बाइक इन्शुरन्स लिखा होगा और जहाँ आपको अपने बाइक का नंबर डालना होगा ।

स्टेप 5:- बाइक का नंबर डालें और सबमिट करें ।

Note:- अगर आपको अपनेबीके का नंबर याद नहीं तो नीचे दिए गए ऑप्शन डोंट रेमेम्बेर योर बाइक नंबर पर क्लिक करें और प्रोसेस फॉलो करें ।

स्टेप 6:- बाइक नंबर सबमिट करने के बाद आपके सामने बाइक के मॉडल और कितने सी सी  की हैं उसकी लिस्ट आएगी जिसमे से आपको अपनी बाइक के अनुसार ऑप्शन चुनना होगा ।

Phonepe Bike Insurance

स्टेप 7:- ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अब आपको कुछ डिटेल देनी होगी जैसे की अपने अपनी बाइक कब रजिस्टर करवाई थी उस रजिस्टर नंबर को देना होगा किस साल खरीदी थी वो साल डालना होगा ।

Note:- अगर अपने पहले कभी इन्शुरन्स कराया है और वो ख़तम होने वाला है तो उसके लिए ऑप्शन आएगा जिसको यस करके आगे बढ़े ।

Phonepe Bike Insurance

स्टेप 8:- अब आपके सामने कई सारी प्राइवेट कम्पनीज की लिस्ट आएगी जो आपको इन्शुरन्स की सुविधा उपलब्ध करवाएंगी वो भी किफायती दरों में । जिस भी कंपनी से इन्शुरन्स चाहते है उसको सेलेक्ट करें वो आपको अपने इन्शुरन्स प्लान की जानकारी देगी के किस स्तिथि में आप इन्शुरन्स क्लेम कर सकते है और उस इन्शुरन्स के ज़रिये मिलने वाले लाभ ।

Phonepe Bike Insurance

स्टेप 9:- जैसे ही आप अपने हिसाब से कंपनी को चुन लेते है उसके बाद प्रोवाइड डिटेल नाम का एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको गाड़ी का इंजन नंबर , चेसिस नंबर भरना होगा  और यदि अपने बाइक लोन पर ले राखी है तो आपको I Have A Bike Loan wale ऑप्शन को चुनना होगा ।

Phonepe Bike Insurance

स्टेप 10:- आखरी स्टेप में आपको पैमेंट करनी होगी चुनी हुई इन्शुरन्स पालिसी के अनुसार । आपकी पेमेंट हो जाने पर आपकी पालिसी एक्टिवटे करदी जयेगी और पालिसी की एक सॉफ्टकॉपी आपको मेल की जाएगी ताकि आप अपने पास रिकॉर्ड रख सके ।

For More Details Visit Website By Click Here